शहर को संवारने और नगर निगम की इनकम बढ़ाने की प्लानिंग

नए प्रोजेक्ट शामिल करने से बजट में इजाफा होने की संभावना

<शहर को संवारने और नगर निगम की इनकम बढ़ाने की प्लानिंग

नए प्रोजेक्ट शामिल करने से बजट में इजाफा होने की संभावना

BAREILLY:

BAREILLY:

स्मार्ट सिटी की लिस्ट में जगह पुख्ता करने को नगर निगम की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए स्मार्ट सिटी के लिए तैयार हो रहे प्रोजेक्ट को अपडेट किया गया है। कसी कड़ी में मंडे को नगर निगम में अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें निगम की इनकम बढ़ाने वाले प्रपोजल अपडेट कर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किए गए हैं। मीटिंग में सीतापुर आई हॉस्पिटल की जमीन पर बेसमेंट पार्किंग बनाए जाने समेत हेल्थ, उद्योग और हाऊसिंग प्रोजेक्ट पर खासा फोकस रहा। अपडेटेड प्रोजेक्ट ख्ख् मार्च को लखनऊ में रीजनल सेंटर फॉर रूरल एंड अर्बन स्टडीज, आरसीयूईएस में जमा किया जाएगा। ख्भ् मार्च तक स्टेट लेवल हाई पॉवर स्टीयरिंग कमेटी प्रोजेक्ट पर विचार करेगी। फिर यह प्रोजेक्ट फ्0 मार्च तक शहरी विकास मंत्रालय में जमा किया जाना है।

वेंडिंग जोन और पार्किंग पर फोकस

मीटिंग में स्मार्ट सिटी के बजट को बढ़ाने का प्रपोजल रखा गया। प्रोजेक्ट में हजियापुर में बनने वाला यूनानी मेडिकल कॉलेज और चौपुला पर बनने वाला फ्लाईओवर भी शामिल किए जाने पर फैसला लिया गया। बैठक में मौजूद एजेंसी के मुजीबुर्ररहमान व कौस्तुभ ने मेडिकल कॉलेज व फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट में शामिल किए जाने से प्रोजेक्ट की लागत करीब क्900 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना जताई है। वहीं मीटिंग में शहर को अतिक्रमण से निजात दिलाने पर भी चर्चा की गई। इसके लिए अलग से वेंडिंग जोन बनाए जाने की प्लानिंग प्रमुखता से रखी गई है। मीटिंग में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी व सहायक नगर आयुक्त भी मौजूद रहे।

------------------