एप का नाम है इंटरेस्टिंग

एप बनाने वाली कंपनी ने इस एप का नाम गाइड डाट्स रखा है. इस एप को यूज करने से विजूअली इम्पेयर्ड स्मार्टफोन यूजर्स अपने आस पास के 6 फीट के दायरे का अंदाजा लगा सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.

एड हो जाएगी चाय की दुकान

इस एप की हेल्प से लोकेशंस को टैग किया जा सकता हैं. मसलन अगर आप सुबह वॉक करते टाइम किसी सर्टेन चाय की दुकान पर रुक कर चाय पीना पसंद करते हैं तो आप उस दुकान को टैग कर सकते हैं. लोकेशन टैगिंग के बाद विजुअली जब भी इम्पेयर्ड स्मार्टफोन यूजर उस लोकेशन को क्रॉस करेगा तो फोन स्मार्टफोन यूजर को अलर्ट कर देगा.

गूगल मैप की लेगा मदद

कंपनी का कहना है कि यह एप लोकेशन आइडेंटीफिकेशन के लिए गूगल मैप और फेसबुक लोकेशंस की मदद ले सकता है. कंपनी के अनुसार फ्यूचर में यह एप बीकन टेक्नोलॉजी का यूज कर सकती है. बीकन टेक्नोलॉजी के यूज से इस एप की एक्यूरेसी में इनक्रीमेंट होगा क्योंकि जीपीएस की हेल्प से सिर्फ 15 मीटर तक की दूरी का एक्यूरेटली अंदाजा लग सकता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk