बिल्ड एवं डिजाइन:
जियोनी मैरॉथन M3 में पूरे 5 इंच की डिस्प्ले दी गयी है. जियोनी मैरॉथन M3 10.4mm पतला है. इस स्मार्टफोन के दोनों किनारों किनारों को सिल्वर लाइन से उभारा गया है और इसके साथ ही इसमें सफेद रंग की सतह दी गयी है. पीछे के किनारों में यह अधिक साफ है क्योंकि पीछे की ओर यह घुमावदार डिजाइन में दी गयी है. इसके पीछे प्लास्िटक का इस्तेमाल किया गया है जो पकड़ने में काफी स्मूथ अहसास कराएगी. इस स्मार्टफोन की सतह पूरी तरह से प्लास्िटक से घिरी है. इसका वाल्यूम रॉकर इसके टॉप पर दिया गया है. इसके साथ ही इसके दाहिने ओर नीचे की तरफ इसका यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का आडियो जैक सिस्टम का बेस दिया गया है. इसकी एचडी आईपीएस डिस्प्ले ग्लास सलूशन डिस्प्ले है. जियोनी मैरॉथन M3 में एक फोन कवर, इयरफोन माइक्रोफाइबर और डेटा केबल तथा 2A कैपेसिटी का पावॅर एडॉप्टर भी है. कुल मिलाकर यह एक बेहतर और मजबूत तथा अच्छी एसेसरीज के साथ है. इसकी बैटरी क्ष्ामता भी काफी अच्छी है. इसका वजह 180 का है. इसका रियर कवर खोलना थोड़ा मुश्किल है. इसे खोलने के लिए ऊपर से घुमाना होगा. इसे खोलने के लिए आपकों चिमटी या किसी नुकीली चीज की आवश्यकता होगी. इसकी बैटरी हटने वाली नहीं है.

 

फीचर्स और ओएस:
इस फोन का सबसे मेन फीचर्स है इसकी बैटरी. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गयी है. ड्यूल-सिम सपॉर्ट करने वाला जियोनी मैराथन M3 ऐंड्रॉयड 4.4 पर चलता है. इसमें 1280x720 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 5 इंच का एचडी आईपीएस वन ग्लास सलूशन डिस्प्ले है. 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर कोर्टेक्स-A7 प्रोसेसर, एक जीबी रैम और माली 450एमपी जीपीयू है. इसके अलावा जियोनी मैराथन M3 में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमे 8 जीबी इंटरनल स्टॉरेज भी है और 128 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. जियोनी मैराथन M3 के कनेक्टिविटी ऑप्शन में जीपीआरएस, एज, 3G, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ शामिल हैं.  

 

परफार्मेंस एंड कैमरा:
जियोनी मैराथन M3 काफी स्मूथ डिस्प्ले के साथ है. इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर की भूमिका बेहतर है. ये इसमे अच्छे से काम करेंगे. जियोनी के पिछले अनुभव में जब आपतक आप स्क्रीन को पोछतें नहीं तब तक क्िलयर नही होता था, लेकिन इसमे ऐसा नही है. सबसे खास बात तो यह है कि इसमें नोटीफिकेशन भी स्लाइडिंग में दिखेंगे. अन्यथा हम इसमें ढेरों मल्टीटास्किंग का सामना करते. जो इस ऐप में नीचे रहेंगे. इसमें अच्छी स्को्लिंग के लिए क्रोम ब्राउजर का आप्शन भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें गेम में Shadowgun और Riptide GP2 जैसे गेम भी दिये गए हैं. इसका कैमरा इसके टॉप पर बायें हाथ की ओर दिया गया है. इसका कैमरा एलईडी फलैश के साथ है.  इसके अलावा जियोनी मैराथन M3 में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. हालांकि इसका फ्रंट कैमरा इतना खास नही है.

 

वर्डिक्ट एंड बैटरी:
इसकी सबसे बड़ी खासियत 5000mAh की बैटरी है, जो हफ्तों तक चल सकती है. कंपनी के इस फोन की बैटरी ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए बनायी गयी है. मुताबिक एक बार के चार्ज में इससे 32.8 दिन का स्टैंडबाई टाइम मिलेगा. 2G पर 51 घंटे का और 3G पर 32.46 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा. इस स्मार्टफोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर एक लम्बे समय तक चलायी जा सकती है. वहीं इसके प्राइस की बात करें तो यह 13,999 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा यह ऑनलाइन शॉपिंग साइट ईबे इंडिया 11,800 रुपये से 13,000 रुपये तक खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने इसकी बेहतर बैटरी बैकअप देकर एक ठीक ठाक मॉडल पेश किया है. हालांकि मार्केट में इन दिनों मोटोरोला की सेकेंड जेनेरेशन Motorola Moto G और  Xiaomi Redmi Note की बैटरी भी लंबे समय तक चलती है. वहीं Lenovo S860 की बैटरी भी अच्छी है, लेकिन इनके रेट काफी ज्यादा है. ऐसे में इसके बैटरी बैकअप और इसकी कम कीमत को देखते हुए खरीदा जा सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk