बढ़ रही है आर्सनिक की मात्रा
इस ऑकेजन पर पोस्टर प्रदर्शनी भी ऑर्गनाइज की गई। इसमें आख्या, मयंक, आरती, शीतल, राहुल, मोहित, शिवा, आयुषी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डॉ। जी त्यागराजन ने देश में नवप्रवर्तन की स्थिति पर प्रकाश डाला। साथ ही आरयू के प्लांट साइंस के प्रोफेसर डॉ। वीपी सिंह ने आर्सनिक से होने वाले ह्यूमन के प्रभाव को विस्तृत रूप से समझाया। उन्होंने बताया कि प्रेजेंट फूड और वॉटर काफी कॉन्टैमिनेटेड हो गया है। इसमें आर्सनिक की मात्रा ज्यादा है। इससे मनुष्यों में स्किन डिजिसेस काफी बढ़ती जा रही हैं।