-सुऐब की निशानदेही पर पुलिस ने हड्डियां बरामद की

-पति-बेटी ने बिछुए कुंडल सुमन के होने का दावा किया

मेरठ : तीन दिन के पुलिस रिमांड पर आने के बाद चार घंटे की पूछताछ में शातिर सुऐब टूट गया। पुलिस सुमनलता का शव बरामद नहीं कर सकीं। सुऐब की निशानदेही पर मवीकलां-लावड़ संपर्क मार्ग के पास आम के बाग में ट्यूबवेल के पास जले हुए पुराल से सुमनलता की हड्डियां बरामद हुईं। पति पवन कुमार और बेटी श्वेता ने पुराल की राख से मिले पैरों के बिछुए और कानों के कुंडल सुमनलता के होने का दावा किया। सुऐब ने बताया कि पिता अब्दुल हक की मदद से पुराल में सुमनलता का शव डालने के बाद फूंक दिया था।

पुआल से जलाई थी लाश

ग्रेटर पल्लवपुरम निवासी अनुष्का उर्फ नेहा तथा मां सुमनलता की हत्या को अंजाम देने वाले सुऐब को मंगलवार की दोपहर जेल से पुलिस रिमांड पर लिया। सुऐब से पुलिस की टीम ने करीब चार घंटे तक लगातार पूछताछ की, जिस पर सुऐब टूट गया। उसने बताया कि अंकित से अनुष्का उर्फ नेहा की दोस्ती हो गई थी। नेहा को कई बार अंकित से अलग होने के लिए कहा था। उसके बावजूद भी नहीं मानी। इस पर नेहा की ऑफिस के अंदर हत्या कर दी गई। उसके बाद सुमनलता को घर से कार में बैठाकर नेहा से मिलाने की बात कहकर लावड़ लाया। वहां से नाजिश की गाड़ी मंगाई गई, जिसे संदीप चला रहा था। गाड़ी के अंदर ही सुमनलता की गोली मारकर हत्या कर दी। शव को लावड़ के कब्रिस्तान में छोड़कर सब चले गए। वहां सुऐब का पिता अब्दुल हक मौजूद था। सुऐब ने बताया कि कब्रिस्तान से अपनी गाड़ी में डालकर सुमनलता की लाश को मवीकलां के जंगल में ले गए, जहां पर राष्ट्रीय इंटर कालेज की जमीन में लगे आम के बाग में बने ट्यूबवेल पर रखी पुराल में लाश को जला दिया। अभी भी सुऐब से पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की जा रही है।

ये है मामला

छह अप्रैल को मुजफ्फरनगर के भौरा कलां के सिवालपुर और हाल निवासी ग्रेटर पल्लवपुरम निवासी पवन कुमार की पत्‍‌नी सुमनलता और बेटी की अनुष्का उर्फ नेहा की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में सुऐब के सहयोगी संदीप, अमित, जावेद और नाजिश, मीना, रजिया और नाजिम को जेल भेज दिया। सुमनलता का शव बरामद करने की कोशिशें चल रहीं थीं।

इन्होंने कहा

सुऐब को रिमांड पर लेने के बाद क्राइम ब्रांच से लेकर एएसपी की टीम लगा दी गई थी, जिस पर सुमनलता के शव की जली हुई हड्डियां पुलिस ने बरामद कर ली हैं। सुऐब से अभी पूछताछ जारी है। हत्या में प्रयोग हुए आला कत्ल और नेहा के कपड़े बरामद किए जाने हैं।

-जे रविंदर गौड, एसएसपी