- सर्किट हाउस पर लगा बोर्ड, शहर में और जगह होगा ये प्रयास, सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीते पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अगर इधर उधर सिगरेट पीने की आदत है तो प्लीज इसे चेंज कर लें क्योंकि अब ये गलती आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। दरअसल सरकारी ऑफिसेज में पान गुटखा पर प्रतिबंध लगने के बाद अब प्रशासन ने सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान को पूर्ण से निषेध करने की तैयारी कर ली है। इसके तहत सर्किट हाउस में बोर्ड लगाया गया है। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि इस परिसर में धूम्रपान पूरी तरह निषेध है। इतना ही नहीं परिसर में पान, गुटखा, सुर्ती आदि खाकर थूकना भी पूरी तरह प्रतिबंधित है। कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाएगा तो दंडित किया जाएगा। जुर्माना पांच सौ रुपये से एक हजार रुपये देने पड़ सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर अब धूम्रपान प्रतिबंधित होने के बोर्ड लगेंगे। साथ ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।