-ठगी की बजाय कंट्रोल रूम को दी लूट की सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस

< -ठगी की बजाय कंट्रोल रूम को दी लूट की सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस

BAREILLYBAREILLY: बारादरी थाना क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास के पास ठगों ने एक रिटायर्ड रेलकर्मी से रकम दोगुनी करने का झांसा देकर फ्0 हजार रुपए उड़ा दिए। रिटायर्ड रेलकर्मी ने कंट्रोल रूम को लूट की सूचना दे दी। इससे महकमे में खलबली मच गई। सीओ थर्ड मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर रेलकर्मी को थाने ले गए। इसके बाद पांच घंटे तक उन्हें थाने में बैठाए रहा गया।

गड्डी में कागज देख उड़े होश

बारादरी थाना क्षेत्र के नवादा शेखान निवासी रामस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर से ट्रैकमैन के पद से दिसंबर ख्0क्फ् में में रिटायर हुए हैं। बेटे संतोष की चार मई को शादी के लिए पवन विहार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से फ्0 हजार रुपए निकालकर पैदल घर जा रहे थे। पीलीभीत बाईपास पार करने के बाद नवादा की तरफ जाने पर पीछे से आए दो युवकों ने उन्हें रोका। रकम दो गुना करने का झांसा देकर फ्0 हजार रुपए ले लिए और रूमाल में बंधी नोटों के आकार की कागज की गड्डी थमाकर फरार हो गए। जब रेलकर्मी ने रूमाल खोला तो उसमें कागज की गड्डी निकली। इसके बाद उन्हेांने लूट की सूचना कंट्रोल रूम को दी। पुलिस पहुंची और ठगी की वारदात सामने आई। इसके बाद रेलकर्मी को पुलिस थाने ले आई और करीब पांच घंटे बैठाए रखा।