- प्रिंसिपल ने ओपीडी का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर्स को लगाई फटकार

आगरा। सरकार बदलने के बाद जहां अफसरों के समय पर ऑफिस में पहुंचने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं, साफ-सफाई पर भी गंभीरता बरती जा रही है।

स्टाफ में मच गई खलबली

डॉक्टर्स की टाइमिंग और साफ-सफाई की व्यवस्था देखने के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में शनिवार को प्रिंसिपल डॉ। सरोज सिंह ने ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। प्रिंसिपल के अचानक ओपीडी पहुंचने से ओपीडी में सभी कर्मचारी और डॉक्टर सतर्क हो गए। ओपीडी में कुछ डॉक्टर्स गैर हाजिर भी मिले। जिन्हें प्रिंसिपल ने वहीं बुलाया और फटकार भी लगाई।

साफ-सफाई पर जोर

एसएन में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिन बिल्डिंग्स का मरम्मत का काम चल रहा है, उनमें से काफी मलबा निकल रहा है। लेकिन इस मलबे को अस्पताल में ठहरने नहीं दिया जाता। प्रिंसिपल ने ओपीडी में जगह-जगह हो रही गंदगी को साफ कराने के निर्देश दिए। प्रिंसिपल डॉ। सरोज ने बताया कि ओपीडी में निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिली थी जिन्हें फौरन दुरूस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं।