-बिल्हौर थाने का है मामला, बुधवार की रात को कर रहे थे टायर चोरी

- टायर खोलते समय रंगे हाथ पकड़ा एसओ ने

द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

यन्हृक्कक्त्र: चोर अगर चोरी करता है तो वह उसका पेशा है लेकिन अगर चोरों को पकड़ने वाली पुलिस चोरी करने लगे तो क्या कहा जाएगा? जी हां, ऐसा एक मामला सामने आया है बिल्हौर एरिया में जहां मकनपुर चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को ट्रक का टायर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। दरोगा-सिपाही को पकड़ने वाले और कोई नहीं बल्कि थाने के एसओ ही हैं।

वाक्या कुछ इस प्रकार है कि बिल्हौर में करीब आठ महीने पहले तत्कालीन सीओ प्रीति ने जानवर से लदे एक ट्रक को पकड़ा था। उन्होने ट्रक को सीज कर दिया था। उसके बाद से ट्रक थाने में खड़ा है। ट्रक की कंडीशन च्च्छी है। जिसे देख मकनपुर चौकी इंचार्ज आरके सिंह ने उसके टायर बेचने की योजना बनाई। जिसके तहत उनसे थाने में पूर्व में तैनात सिपाही अशोक कुमार से संपर्क किया। वो वर्तमान में कन्नौज में तैनात है। आरोप है कि बुधवार की रात को चौकी इंचार्ज आके सिंह और सिपाही अशोक ट्रक के टायर खुलवा रहे थे। जिसका ड्यूटी पर तैनात सिपाही वीरेंद्र ने विरोध किया, तो चौकी इंचार्ज ने उसे डपट दिया। वीरेंद्र ने सीओ को जानकारी दे दी। सीओ ने एसओ भूपेंद्र सिंह राठी को तत्काल थाने भेजा, तो वहां पर चौकी इंचार्ज और सिपाही रंगे हाथ पकड़ लिए गए। चौकी इंचार्ज ने पहले तो एसओ मांगी मागी, लेकिन एसओ ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी तो चौकी इंचार्ज गाली-गलौज करने लगा। जिस पर दोनों को हवालात में डाल दिया गया। वेडनेसडे को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां जमानत खारिज होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।