- बैंकों में आज भी नहीं आया पांच सौ का नोट

- एटीएम पर लगी रही लोगों की भीड़

Meerut। नोटबंदी के बाद नोट एक्सचेंज की रोक लगने पर बैंकों पर भीड़ काफी कम हो गई है। एक्सचेंज पर रोक लगने से पहले जहां बैंकों में शाम तक भीड़ लगी रहती थी वहीं बैंकों में दोपहर बाद भी भीड़ खत्म होनी शुरू हो गई है। इससे बैंक कर्मियों को भी काफी राहत मिली है।

पांच सौ का नोट नहीं आया

बैंकों में सोमवार को पांच सौ का नोट आने की उम्मीद थी। लेकिन पांच सौ का नोट नहीं आया। पांच सौ का नोट और आ जाता तो काफी राहत मिल सकती थी।

कुछ बैंकों में रही भीड़

दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को खुली बैंकों में भीड़ रहने की आशंका थी। लेकिन कुछ ही बैंकों में रही।

नहीं पहुंचा कैश

बैंकों में रविवार को जहां कैश आने की उम्मीद थी। लेकिन कैश नहीं पहुंचा। जिसके कारण अधिकांश बैंक एक बार फिर से खाली हो गए हैं। बैंक अधिकारियों की माने तो मंगलवार को स्थिति खराब हो सकती है।

एटीएम से निकला कैश

शहर में कुछ एटीएम से कैश निकला। एटीएम पर कैश निकालने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई। वहीं कुछ एटीएम पर नो कैश का बोर्ड भी लगा हुआ था।

बैंकों में कैश खत्म हो गया है। रिजर्व बैंकों को पत्र लिखा है। समस्या से अवगत करा दिया गया है। उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया गया है। कैश आए तभी समस्या का समाधान होगा।

-अविनाश तांती, लीड बैंक मैनेजर