Meerut: मवाना रोड स्थित ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल में बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए स्कूल क्विज लीग द्वारा सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता संस्था के संस्थापक एवं सीईओ गौरव यादव ने सामान्य ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इंटरनेट, समाचार पत्र, पत्रिकाएं आदि संसाधन मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने अपनी आने वाली एण्ड्रोयड ऐप के बारे में भी जानकारी दी। प्रिंसीपल डॉ। इंद्र प्रकाश दूबे ने गौरव यादव की सहारना करते हुए नए एण्ड्रोयड ऐप के लिए बधाई दी। सेमीनार के सफल आयोजन में एकेडमिक हैड अमन अग्रवाल, मनोज गोयल, अजय, अरुणा पाराशर, पंकज त्यागी, आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर शशांक त्यागी, शुभम, करण आदि मौजूद रहे।