-कब होंगे चुनाव, नहीं बोले कुछ उप चुनाव आयुक्त

-वोटर लिस्ट और पोलिंग सेंटर को लेकर हुई चर्चा

-सिटी में 1200, रूरल में 1400 वोटर्स पर बूथ बनाने का दिया निर्देश

VARANASI

वोटर आईडी कार्ड, जिसके जरिये एक कॉमनमैन अपने अधिकार का प्रयोग कर देश/प्रदेश की सत्ता चलाने वाले प्रतिनिधि को चुनता है। मगर इस कार्ड में अनेक कमियां हैं, जो जगजाहिर हैं। किसी के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं तो किसी के पास एक भी नहीं। मगर अब सॉफ्टवेयर के जरिए दो मतदाता कार्ड वाले लोगों की पहचान आसानी से हो जाएगी। यह बात उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने कहीं। वह शनिवार को सर्किट हाउस में जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद व अन्य ऑफिसर्स के साथ मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन वोटर आईडी कार्ड में महिला के नाम पर पुरुष और पुरुष की फोटो पर महिला की फोटो लगी मिले। ऐसी गड़बडि़यों को जल्द सुधार करें।

चुनावी तैयारी का लिया जायजा

यूपी में चुनाव इसी साल के अंत में होगा या फिर ख्0क्7 के स्टार्टिग में, इस बारे में अभी सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। मगर इसी बीच शनिवार को बनारस पहुंचे उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने भी चुनाव कब होंगे, इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने वोटर लिस्ट से लगायत अन्य तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि शहर में क्ख्00 और रूरल में क्ब्00 वोटर्स पर एक बूथ बनेगा। जिले के सभी पोलिंग सेंटर्स का निरीक्षण शुरू कर दिया जाए। जो सेंटर जर्जर हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाएं अन्यथा दूसरे स्थान पर मतदान केंद्र बनाया जाए। चुनाव में वोट डालने जाने वाले दिव्यांगों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए उप चुनाव आयुक्त ने विशेष जोर दिया। उन्होंने ऑनलाइन मतदाता सूची तैयार करने, ईवीएम मशीनों की संख्या बढ़ाने के साथ वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन करने संबंधी मामलों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया।