- बड़ी सड़कों के निर्माण के लिए जरूरत है 8 लाख घन मीटर मिट्टी

- उन्नाव प्रशासन से यूपीएसआईडीसी ने खनन के लिए मांगी है एनओसी

- खनन की एनओसी मिलने के बाद ही किया जा सकेगा टेण्डर

KANPUR हाईटेक सिटी के निर्माण में अब मिट्टी बाधा बन गई है। उन्नाव के डीएम से एनओसी न मिलने की वजह से सड़क बनने का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। यहां करीब 8 लाख घन मीटर मिट्टी की जरूरत है। हाईटेक सिटी की परिधि में करीब 60 किलोमीटर छोटी-बड़ी सड़क बनाई जानी है। छोटी सड़कों के लिए टेण्डर के बाद ठेकेदार कंपनी भी तय कर दी गई है।

बड़ी सड़कों के लिए मिट्टी की जरूरत

अब अब यूपीएसआईडीसी बड़ी सड़कों का टेण्डर करने जा रही है। इन बड़ी सड़कों के लिए मिट्टी की आवश्यकता है। बड़ी सड़कों के निर्माण में करीब आठ लाख घन मीटर मिट्टी चाहिए। इसके लिए अभी यूपीएसआईडीसी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिल सका है।

इंजीनियर्स भी पैरवी में ढील

मिट्टी खनन के लिए उन्नाव के डीएम से परमीशन के लिए पत्र दिया गया है, लेकिन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एनओसी नहीं दी। यूपीएसआईडीसी के इंजीनियर्स भी इसकी पैरवी में ढीले पड़े हैं। यह लापरवाही हाईटेक सिटी के निर्माण में बड़ी बाधा बन रही है। प्रबंध निदेशक मनोज सिंह ने इस मामले को लेकर इंजीनियरों की क्लास भी लगाई है। कहा कि उन्नाव प्रशासन से जल्द पैरवी करके मिट्टी खनन के लिए एनओसी प्राप्त करें ताकि सड़क निर्माण शुरू हो सके।