- '70 लाख सौर ऊर्जा लैंप' योजना को क्रियान्वित करेगा IIT BHU

VARANASI

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की '70 लाख सौर ऊर्जा लैंप' योजना को क्रियान्वित करने के लिए आईआईटी, बीएचयू को चुना गया है। इसके तहत यूपी में ख्0 लाख स्टूडेंट्स को लाभान्वित किया जाएगा। आईआईटी, मुंबई की ओर से संचालित इस प्रोजेक्ट के लिए यहां के मेटलर्जिकल इंजीनिय¨रग विभाग के टीचर डॉ। कमलेश सिंह को प्रदेश का जोनल अध्यक्ष बनाया गया है। परियोजना के इस चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा एवं असम के विभिन्न चयनित ब्लॉकों में स्टूडेंट को ऊर्जा के अधिकार से लैस किया जाएगा।

जॉब के लिए ट्रेनिंग भी

डॉ। कमलेश ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य है कि छात्र पढ़ाई-लिखाई में स्वस्थ ऊर्जा का उपयोग बढ़ा सकें। जिनके पास बिजली की सुविधा नहीं होती और वह ढिबरी, लालटेन या मोमबत्ती की कम रोशनी में अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। ऐसे प्रदेश के ख्0 लाख स्टूडेंट्स को सन् ख्0क्8 तक इस परियोजना से जोड़ दिया जाएगा। लैंप निर्माण एवं मरम्मत में स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य भी रखा गया है। कक्षा छह से क्ख् तक के सभी बच्चों को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित किया जाएगा। इसकी ट्रेनिंग आईआईटी, बीएचयू में दी जाएगी।