तो ऐसे दीवारों से बनेगी बिजली

अभी तक बिजली बनाने के लिए परमाणु ऊर्जा और पानी का प्रयोग किया जाता था। सूर्य ऊर्जा यानी सोलर एनर्जी भी बिजली बनाने का साफ तरीका है। इससे किसी तरह से पर्यावरण को कोई नुकसान नही पहुंचता है। साफ बिजली बनाने की जद्दोजहद के बीच वैज्ञानिकों ने एक अनोखा तरीका इजाद किया है और वो है घर की दीवारों से बिजली बनाने का। जिससे आप के घर का पंखा, बल्ब, एसी और टीवी चल सके। वहीं अगर आप बिजली का हजारों में बिल आने से परेशान  हैं तो बिजली बनाने का ये तरीका आपके लिए बेहद कारगर साबित होगा।

अब घर की दीवारें जलाएंगी आप के कमरे का बल्‍ब

इस पेंट के जरिए संभव होगा बिजली बनाना

आपके घर की दीवारें अब बिजली पैदा कर सकेंगी। ये सब होगा एक खास पेंट के जरिए। इस विशेष पेंट की खूबी ये है कि यह सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदल कर स्टोर कर देता है। वैज्ञानिकों ने थर्मोइलेक्ट्रिक नाम के नए पेंट का इजाद किया है। इस पेंट नेनोक्रिस्टल तकनीकि का प्रयोग किया गया है। यह गर्म सतह से निकलने वाले ऊष्मा को लेकर इसे इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदल देता है। कोरिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और कोरिया इलेक्ट्रोटेक्नोलॉजी रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने ये कमाल कर दिखाया है। साउथ कोरिया में एक रिसर्चर ने बताया कि थर्मोइलेक्ट्रिक पेंटिंग तकनीक का उपयोग घरों, कारों, पोतों में बर्बाद हो रहे गर्मी के दोबारा उपयोग के लिए किया जाएगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk