गुड न्यूज

- बिजली की बढ़ती खपत को रोकने के लिए स्टेशन की छत पर लगेगा एक मेगावॉट का पैनल

- फ्राइडे को लखनऊ में रेलमंत्री ने बजट किया मंजूर, यात्रियों के लिए दो और एस्केलेटर भी लगेंगे

KANPUR। सेंट्रल स्टेशन में जल्द ही पीपीपी मॉडल पर एक मेगावॉट का सोलर पॉवर पैनल लगने जा रहा है। जिसकी पहल फ्राइडे को लखनऊ में आयोजित रेलवे के कार्यक्रम में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कर दी है। कार्यक्रम में रेलमंत्री ने कानपुर सेंट्रल में एक मेगावॉट का सोलर पॉवर पैनल लगाने को लेकर आठ करोड़ रुपये भी पास कर दिए हैं। वहीं दिव्यांग व बुजुर्ग रेल यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन में दो और एस्केलेटर लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। जनवरी में काम शुरू होने की उम्मीद है।

लिफ्ट्स के लिए मिले 3 करोड़

एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने एनसीआर जोन के विभिन्न स्टेशनों में लिफ्ट लगाने के लिए नौ करोड़ रुपये पास किया है। जिसमें से तीन करोड़ कानपुर सेंट्रल के लिए हैं।

सीटीएम का प्रस्ताव पास

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, विभाग में होने वाली बिजली खपत को कम करने के लिए रेलवे ने स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल लगाने का निर्णय लिया है। वहीं कानपुर सेंट्रल में यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाएं बढ़ाने को लेकर सीटीएम डॉ। जीतेन्द्र कुमार के बनाए गए प्रस्ताव को बोर्ड ने पास कर दिया है।