-पाक रेंजर्स की गोलीबारी में शहीद हुए संदीप सिंह

-

देहरादून: शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाक रेंजर्स की गोलीबारी में देहरादून का एक और लाल शहीद हो गया। 6 गढ़वाल राइफल्स में तैनात राइफलमैन संदीप सिंह रावत का परिवार दून के नवादा में रहता है। करीब दो साल पहले संदीप फौज में भर्ती हुए थे। दीपावली की तैयारी में जुटे शहीद के परिवार को जब यह खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। शहीद का पार्थिव शरीर आज देहरादून लाया जाएगा और हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ उन्हें आखिरी विदाई दी जाएगी। संदीप ने मंगलवार को अपनी मां से फोन पर बात की थी और कहा था कि नवंबर के पहले हफ्ते में वे छुट्टी पर घर आएंगे। संदीप अनमैरिड थे। उनके घर वाले उनकी शादी जल्द ही करना चाहते थे और उनके लिए जीवनसंगिनी ढूंढ रहे थे।

बेहतरीन बॉक्सर थे संदीप

संदीप जनवरी 2015 में स्पो‌र्ट्स कोटे से सेना में भर्ती हुए थे। वह एक बेहतरीन बॉक्सर थे। रिश्तेदार बताते हैं कि संदीप पुलिस की कांस्टेबल भर्ती में भी सफल रहे थे, लेकिन मन में सेना ज्वाइन करने की ही ललक थी। महज 23 साल की उम्र में देवभूमि के इस वीर ने देश रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शहीद संदीप अपने पिता के ही नक्शेकदम पर चले। उनके पिता हरेंद्र सिंह भी गढ़वाल राइफल्स के रिटायर्ड हवलदार हैं।