- गुरुवार देर रात क्लेमेनटाउन से चुराई थी कार

- महिला मित्र और भाई के साथ गिरफ्तार हुआ फौजी

DEHRADUN:

गुरुवार देर रात क्लेमेनटाउन थाना इलाके में रिटायर्ड सूबेदार की कार चुराने वाले को कुछ ही घंटों में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रिटायर्ड सूबेदार की कार चोरी के आरोप में एक फौजी समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। तीनों आरोपियों को शुक्रवार दोपहर डोईवाला इलाके में तब गिरफ्तार किया गया जब तीनों लोग कार की नंबर प्लेट बदल रहे थे।

दो साथियों के साथ जवान अरेस्ट

एसओ क्लेमेनटाउन नरेश राठौड़ ने बताया कि आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार राकेश मोहन सिंह रावत पुत्र स्व रामचन्द्र सिंह रावत निवासी क्वॉर्टर नंबर पी भ्फ्8/क् मेप क्वॉर्टर, क्लेमेनटाउन देहरादून के घर के बाहर से गुरुवार देर रात सफेद रंग की शैवरले बीट कार यूके 07 एएच म्ख्0क् से चोरी कर ली गई थी। इस दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोग चोरी की गई कार की नंबर प्लेट बदल रहे हैं। इस दौरान पुलिस की टीम डोईवाला स्थित लच्छीवाला के पुराने पुल के पास तलाशी ली तो तीन लोग नंबर प्लेट बदलते मिले। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान धनीराम राही पुत्र मेलाराम राही निवासी खरौत थाना शिवही नरायण जिला जांजगीर चापा छत्तीसगढ, शिवशंकर राही पुत्र समय लाल राही निवासी खरऊ खरौंद थाना शिवही नरायण जिला जांजगीर चापा छत्तीसगढ़ और सुमन राही पत्नी शिवशंकर राही निवासी खरऊ खरौंद थाना शिवही नरायण जिला जांजगीर चापा छत्तीसगढ़ के रुप में हुई।

गर्लफ्रेंड के साथ की चोरी

एसओ क्लेमेनटाउन नरेश राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार चोरों का सरगना शिवशंकर राही आर्मी का जवान है। जो कि वर्तमान में 7फ् फील्ड रेंजीमेन्ट, क्लेमेनटाउन में तैनात है, पूछताछ में शिवशंकर अपने भाई धनीराम और महिला मित्र सुमन राही के साथ मिलकर रिटायर्ड सूबेदार राकेश मोहन सिंह रावत के घर के बाहर खड़ी कार को चोरी कर ले गए थे, पकडे़ जाने के डर से वे डोईवाला में कार की नंबर प्लेट बदल रहे थे।