शासन ने 5000 रुपए जुर्माना लगाने का दिया आदेश, हो रहा महज चालान

BAREILLY:

शहर में कूड़ा फैलाने और गंदगी करने वालों पर नगर निगम मेहरबान है। ये मेहरबानी कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ शासनादेश के तहत कड़ी कार्रवाई न करने की है। दरअसल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, एनजीटी की गाइडलाइंस पर शासन न सभी निकायों को सफाई व्यवस्था पर कड़े आदेश जारी किए थे, जिसमें सड़क पर कूड़ा फैलाने व जलाने वालों पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाना है। वहीं भवन निर्माण के दौरान मलबा सड़क पर ही गिराने पर दोषी के खिलाफ 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाने को कहा गया है, लेकिन निगम का स्वास्थ्य विभाग कूड़ा फैलानों वालों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई तक ही सिमटा है।

नहीं पता, कौन करे कार्रवाई

नगर निगम से नगर स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर डॉ। अशोक कुमार की विदाई हो गई है। फिलहाल यह पद खाली है और पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा से इस पद का कार्य लिया जा रहा है। वहीं निगम की ओर से खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। थर्सडे को भी चीफ सफाई इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा ने गंदगी फैलाने पर शाहिद, सुनील, मंजूर, नरेश, पवन कुमार, नरेश, टीएस नेगी, बाबूलाल, भूरा, नबी अहमद, जसीन, छोटे लाल, शहाबुद्दीन और छोटे लाल पर चालान की कार्रवाई की। कूड़ा फैलाने वालों पर 5000 का जुर्माना काटने की बजाय चालान काटने की कार्रवाई पर अधिकारी सन्न है। दलील दे रहे हैं कि जुर्माना काटने के लिए ऑथराइज्ड अधिकारी कौन है नहीं पता।

----------------------------

शौचालय लाभार्थियों का सर्वे अटका

5000 पात्रों में 2000 का ही सर्वे, नगर आयुक्त ने चीफ सफाई इंस्पेक्टर को लगाई फटकार

BAREILLY:

स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम बरेली में औंधे मुंह जा रही है। साल भर से ज्यादा समय बीतने के बाद भी बरेली शहर में योजना के तहत चुने गए लाभार्थियों का दोबारा सर्वे तक नहीं हो सका है। योजना के तहत सरकार की ओर से बरेली में 4600 से ज्यादा शौचालय का निर्माण करा रही है। इसके लिए आवेदन मंगाए जाने के बाद करीब 5000 लाभार्थियों का चयन हुआ। शौचालय निर्माण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के तौर पर 4000 रुपए जमा कराने हैं। इसके लिए नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने लाभार्थियों को सर्वे करने को कहा था। लेकिन जिम्मेदार सिर्फ 2000 पात्रों के ही सर्वे रिपोर्ट जमा कर सके। इससे नाराज नगर आयुक्त ने चीफ सफाई इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा समेत सभी सफाई इंस्पेक्टर्स को फटकार लगाई है। साथ ही सभी के खिलाफ लापरवाही बरतने पर एडवर्स एंट्री के लिए शासन से संस्तुति करने की चेतावनी दी है।

-------------------