8 रुपये और 30 रुपये

जी हां केंद्र सरकार ने 2016 में मेट्रो में किराया बढ़ाने को लेकर एक कमेटी बनाई थी। जिससे उस कमेटी ने मेट्रो का संचालन ठीक से हो सके उसके लिए किराए को बढ़ाने का एक प्रस्ताव दिया था। ऐसे में कल दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस पर मुहर लगादी है। ऐसे में अब यहां पर मेट्रो में न्यूनतम किराया 25 पर्सेंट और अधिकतम किराया 66 फीसदी तक महंगा होगा। अब यहां पर मेट्रो सफर में न्यूनतम टिकट की दर 10 रुपये की और अधिकतम टिकट 50 रुपये की होगी। जबकि अभी तक न्यूनतम टिकट यहां 8 रुपये और अधिकतम टिकट 30 रुपये का था।

स्मार्ट कार्ड पर 20 पर्सेंट छूट

रविवार व नेशनल हॉलीडेज पर मेट्रो में सफर करने में छूट मिलेगी। इस दौरान न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 40 रुपये होगा। वहीं जो लोग नॉन पीक आवर्स में सफर करने वाले हैं उन्हें 10 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा। यानी कि उन्हें सुबह 6 से 8 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे और रात 9 बजे के बाद छूट मिलेगी। इसके अलावा स्मार्ट कार्ड से सफर करने वालों मौजूदा 10 पर्सेंट के अलावा और 10 पर्सेंट की छूट मिलेगी। यानी कि नॉन पीक आवर्स में स्मार्टकार्ड से सफर पर कुल 20 पर्सेंट की छूट होगी। हालांकि इस छूट में भी 1 अक्टूबर से संशोधन कर दिया जाएगा।

फेयर बढ़ाने की सिफारिश

वहीं इस संबंध में DMRC के डायरेक्टर केके सब्बरवाल का कहना है कि केंद्र सरकार ने मई 2016 में किराया बढ़ाने को लेकर कमेटी बनाया था। जिसने फेयर बढ़ाने की सिफारिश की थी। गौरतलब है कि दिल्ली में 2002 में मेट्रो सफर शुरू हुआ था। तब से अब तक करीब चार बार किराए में बदलाव किए गए हैं। इसके किराए में आखिरी बार साल 2009 में बढ़ोत्तरी की गई थी। उस समय न्यूनतम किराया 6 रुपये से बढ़ाकर आठ रुपये किया गया था। वहीं अधिकतम किराया 22 रुपसे से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था।

दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट बना भारत, चीन हुआ पीछे

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk