बूट पॉलिश:
नरगिस ने एक बार एक बूट पॉलिश की सिल्वर जुबली मनाई. इस मौके पर उनके साथ अभिनेता राजकपूर भी मौजूद रहे. इस सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में नरगिस ने केक भी काटा था.

मदर इंडिया:
महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया में नरगिस का रोल काफी काबिले तारीफ था. उनकी यह फिल्म दशर्कों के दिल में आज भी एक जगह बनाए है.

खुशी के पल:
नरगिस निरुपा रॉय और श्यामा के साथ इस खूबसूरत तस्वीर में काफी सुंदर दिख रही हैं. इस दौरान उनके साथ नीलम भी हैं.

अंदाज:
नरगिस की मशहूर फिल्मों में फिल्म अंदाज भी है. इस फिल्म में इनके साथ अभिनेता दिलीप कुमार और राजकपूर थे.

श्री 420:
फिल्म अंदाज के अलाव अभिनेता राजकपूर के साथ उनकी एक और दूसरी फिल्म आई. श्री 420 में उन्होंने राजकपूर के साथ काम किया.

बरसात:
एक दौर ऐसा भी आया था जब बॉलीवुड में नरगिस और राजकपूर की जोडी काफी चर्चा में आ गई थी. जिससे फिल्ममेकर्स भी इनकी जोड़ी को पर्दे पर उतारने की कोशिश में रहते थे. एक बार इनकी जोड़ी तीसरी बार फिल्म बरसात में भी आई.

बेटियां:
नरगिस को दो बेटियां नम्रता और प्रिया दत्त हुईं. उनकी बेटी प्रिया दत्त आज राजनीती से जुडी हुई हैं.

यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें 34 साल पहले दुनिया को अलविदा कह गई अभिनेत्री नरगिस के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें...

रेजिडेंस:
नरगिस रील लाइफ में जितनी उम्दा दिखती थी उतनी ही वह रियल लाइफ में भी थीं. नरगिस ने अपना मरीन ड्राइव रेजीडेंस बहुत खूबसूरत बनवाया था.

पेंक्रियाटिक कैंसर:
51 वर्ष की उम्र में नरगिस को पेंक्रियाटिक कैंसर हो गया था. इस बीमारी से उन्हें काफी तकलीफ हुई थी.

मीना और नरगिस:
अभिनेत्रियों के बीच खास दोस्ती और एक साथ होना बहुत ही मुश्िकल होता है, लेकिन मशहूर अभिनेत्री मीना कुमार और नरगिस कई मौकों पर एक साथ देखी गईं. कई बार लोग इस जोड़ी को देखकर दंग रह जाते थे.

अलविदा कह गईं:
पेंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त बीमारी से आखिरकार नरगिस हार गईं. उन्होंने 3 मई, 1981 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस दौरान उनके पति सुनील दत्त और बेटे संजय दत्त्ा ने पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया था.

सुनील नरगिस:
फिल्म मदर इंडिया में नरगिस के साथ सुनील दत्त ने भी काम किया था. उनकी यह फिल्म सुपर हिट रही. इस फिल्म अभिनेता राजेंद्र भी थे.

संजय दत्त:
नरगिस को दो बेटियों के साथ ही एक बेटा संजय दत्त है. संजय दत्त्ा को वह बेइंतहा प्यार करती थी. मां की तरह ही संजय दत्त भी आज बॉलीवुड में एक बेहतर अभिनय के लिए जाने जाते हैं.

परफेक्ट मां:
एक अभिनेत्री के रूप में मशहूर हुई नरगिस रियल लाइफ में एक कुशल ग्रहिणी की तरह अपने परिवार को संभालती थी. वह अपने पति और बच्चों को बहुत प्यार करती थी. संजय दत्त के सारे कामों को वह खुद ही करने की कोशिश करती थी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk