कुछ भी हो पर 'मेरा भारत महान'
उड़ता पंजाब
इस फिल्म में फिल्मकार पंजाब की दूसरी तस्वीर सामने ले आए, जिसमें दिखाया गया है कि पंजाब में रहने वाले ज्यादातर लोग Drugs के अधीन हो चुके हैं और वहां ड्रग्स का काफी बड़ा करोबार चल रहा है। ऐसे में कुछ लोगों के गले से ये बात नीचे नहीं उतरी की कैसे कोई पंजाब की इस तस्वीर को सामने ला सकता है। अच्छा-खासा पंजाब सरसों के साग- मक्के की रोटी और भांगडा के लिए फेमस था। उसमें ये ड्रग्स कहां से आ गए।
कुछ भी हो पर 'मेरा भारत महान'
ये फनी नहीं है साहब
कई बार लोग Freedom of speech की लिमिट भूल जाते हैं। अब तन्मय भट्ट को ही ले लीजिए। किसने कहा था इनसें की वो सिंगिंग डिवा लता मंगेश्कर और क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर पर इस तरह का भद्दा मजाक करे।
कुछ भी हो पर 'मेरा भारत महान'
बाबाओं की कैसे की एक्टिंग
अब किकू शर्मा ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक बाबा की नकल कर लोगों को हंसाने पर उनको जेल तक जाना पड़ जाएगा। अब क्या कह सकते है। सच तो यही है कि यहां बाबाओं से पंगा नही लेने का।
कुछ भी हो पर 'मेरा भारत महान'
सच नहीं जानना
जी हां सच नहीं जानना मतलब नहीं जानना। ऐसा हम इसलिए कह रहें है क्योंकि अलीगढ़ नाम की एक फिल्म देश में इसलिए बैन कर दी गई क्योंकि इसमें अलीगढ़ के एक समलैंगिक प्रोफेसर की सत्य कहानी दिखा दी। अब भाई कौन समझाए इनको की भारत में दो आदमियों के बीच दोस्त या भाई का ही रिश्ता हो सकता है पर 'प्रेमी' का तो बिल्कुल भी नहीं।
कुछ भी हो पर 'मेरा भारत महान'
साला क्यों किया इस्तेमाल
क्या आपको पता है सेंसर बोर्ड ने प्रकाश झा को अपनी फिल्म 'जय गंगाजल' से साला शब्द हटाने के लिए कहा था। बिहार में लोग साला शब्द का इस्तेमाल खूब करते हैं और ये फिल्म बिहार पर बेस्ड थी जिसके चलते प्रकाश ने साला शब्द का इस्तेमाल गंगाजल के आगे भी किया था, लेकिन सेंसर को ये मंजूर नहीं था।
कुछ भी हो पर 'मेरा भारत महान'
किस क्यों किया
अब ये तो हद है। जेम्स बॉन्ड की फिल्म Spectre को भारत में रिलीज होने से इसलिए रोक दिया क्योंकि उसमें किस सीन बहुत ज्यादा और इंटेंन्स थे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk