तुलसीदास जी प्रणाम
रूबी रॉय के फर्जी टॉपर होने के शक के चलते बोर्ड ने उसका रि-टेस्ट करवाया था। शिक्षकों की एक पूरी टीम के सामने रूबी को यह टेस्ट देना था। टेस्ट में रूबी रॉय को तुलसीदास पर निंबंध लिखने को कहा गया था। लेकिन उसने आंसर शीट पर सिर्फ 'तुलसीदास जी प्रणाम' लिखा और कॉपी खाली छोड़ दी। शिक्षकों के पैनल ने रूबी से जब सवाल किए तो उसने कहा कि वह सबकुछ भूल चुकी है। पेपर तीन महीने पहले हुए थे, ऐसे में उसे अब कुछ भी याद नहीं। एक टॉपर का इस तरह से जवाब देना बिहार शिक्षा जगत की पोल खोलता है।

रूबी को किया गया गिरफ्तार
रिव्यू एग्जॉम में फेल हो जाने के बाद रूबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला हजीपुर में रहने वाली रूबी राय ने 500 में से 444 अंक प्राप्त कर आटर्स ग्रुप में टॉप किया था। जब उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि आप क्या बनना चाहती हैं तो रूबी ने जवाब दिया कि वे एएसआई बनना चाहती है। हैरानी की बात यह है कि रुबी को इतना भी नहीं पता कि उसके 12वीं में कितने विषय थे। 12वीं कक्षा में 5 विषय होते हैं लेकिन इस टॉपर के अनुसार 6 विषय होते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

National News inextlive from India News Desk