कोर्ट के आदेश पर चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ALLAHABAD: मम्फोर्डगंज मेंसौरभ उर्फ शालू को गोली मारने के बाद गिरफ्तार पूर्व सांसद सुरेश पासी का बेटा शिवांग बुधवार को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इससे पूर्व कैंट पुलिस ने उससे लम्बी पूछताछ की। अब पुलिस उसके साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस टीम पर की थी फायरिंग

प्रतापगढ़ के पट्टी का सौरभ पुत्र रमेश पुराना मम्फोर्डगंज में किराए पर रहता है। मंगलवार दोपहर में शिवाजी पार्क के पास पूर्व सांसद सुरेश पासी के बेटे शिवांग ने उसे गोली मार दी थी। पुलिस ने शिवांग और साथियों को दौड़ाया तो वह म्योराबाद में रिटायर्ड फौजी अनवर के मकान में घुस गया और पुलिस पर फायरिंग भी की। इंस्पेक्टर कैंट राकेश अवस्थी के मुताबिक शिवांग ने साथियों के बारे में जानकारी दी है, जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जाएगा।