सोनाक्षी का लहंगा, माधुरी का घाघरा

शॉप्स पर फिल्म और टीवी सीरियल्स वाले डिजायन की खूब डिमांड है। कम से कम 35 हजार से इनकी कीमत शुरू हो रही है। जरजोदी वर्क, स्प्रिंग वर्क, चांदी की पालिश, नग, जार्जिट के ओरिजनल कपड़े से घाघरा बनाया जाता है। यहां के शॉपकीपर्स कोलकाता में बने घाघरे मंगाते हैं। कीमती लैस के बारीक काम की वजह से घाघरों की कीमत बढ़ गई है।

साडिय़ों की सजावट मोह रही मन

साडिय़ों की खास स्टाइल भी मार्केट में आ गई है। कैटलॉग ही मन मोह ले रहे हैं। त्योहार के साथ ही लगन की तैयारी में लोग साडिय़ों की खरीदारी कर रहे हैं। पांच सौ से लेकर लाख रुपये तक की साडिय़ां मार्केट में मौजूद है। इससे महंगी साडिय़ों की स्पेशल डिमांड पर आई हैं। अलग- अलग स्टाइल और डिजाइनर साडिय़ों में कढ़ाई, बनारसी, बंगाली, कांजीवरम सहित कई स्टाइल की साडिय़ां मिल रही हैं।

शेरवानी और सूट का छाया जादू

जेंट्स के लिए अलग-अलग तरह की शेरवानी और सूट्स की रेंज मंगाई गई है। इसमें सलमान और शाहरुख के सूट्स भी आए हैं। सूट की रेंज एक हजार से शुरू है। शेरवानी तीन हजार से शुरू हो रही है। शॉपकीपर्स का कहना है कि लेटेस्ट सूट्स और शेरवानी की खरीदारी लोग कर रहे हैं। इसके साथ ही कोट और पैंट्स में भी न्यू लुक के कपड़े आए हैं।

रेडीमेड कपड़ों के मार्केट में धनतेरस पर कम से कम सवा करोड़ की बिक्री सिटी में होने की उम्मीद है।

बंटी, शॉप ऑनर

सिटी में घाघरों की डिमांड को देखते हुए स्टॉक रखा जा रहा है। बनावट की वजह से घाघरों की कीमत ज्यादा होती है। लोग इसको खूब पंसद कर रहे हैं।

राजेश कुमार, शॉप ऑनर