तो मंदिर छोड़ क्यों नहीं देते

- सोनी की लाश जिस मंदिर के कुएं में मिली थी, उसके पुजारी को जान का डर

-पुजारी ने कहा, पहले मंदिर पर जिनका कब्जा था वे फिर हुए एक्टिव

PATNA (1 Aug): सोनी की लाश राजापुर के राम जानकी मंदिर के कुएं से मिली थी। अब इस मंदिर के पुजारी परेशान हैं। आस पास के लोग उन पर कई तरह के आरोप तो लगा ही रहे हैं, साथ ही उनके गेट पर जाकर हल्ला हंगामा भी कर रहे हैं। कई बार मंदिर परिसर में भी घुस गए हैं। इसकी शिकायत लेकर पुजारी नागेन्द्र दास अपने पुत्र मणिकांत के साथ सीनियर एसपी के पहुंचे थे। सीनियर एसपी मनु महाराज ने उनसे भी कई सवाल किए। पूछा-बताओ वहां लाश आ गई? आपके मंदिर में कुआं है आपको कोई जानकारी नहीं? इस पर नागेन्द्र दास ने कहा मंदिर के आगे है सर, फिर एसएसपी ने कहा मैंने देखा है एकदम आपके मंदिर परिसर में है, तब नागेन्द्र दास का कहना था-मंदिर के किनारे की दिवार इतनी ऊंची नहीं कि कोई उसे फांद न सके। साथ ही यह भी बताया कि वे सुबह जब पानी भरने गये, तब ही कुएं में पड़ी लाश देखी उससे पहले तो वे कुछ जानते भी नहीं।

कब कौन घुस के हमला कर दे

नागेन्द्र दास ने बताया कि वहां आसपास के लोग काफी परेशान करते हैं। अब तो जान का भी डर लग रहा है। कब कौन घुस के हमला कर दे, इसपर सीनियर एसपी ने कहा वह आपका तो नहीं है। इतनी परेशानी है तो उसे छोड़ क्यू नहीं देते। इस पर पुजारी का कहना था कि सर ख्भ् साल से रहते हैं और बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड से वहां रहने का आदेश मिला हुआ है कैसे छोड़ दें। इसके बाद सीनियर एसपी ने कहा ठीक है जाइए देखते हैं। लोग परेशान तो नहीं करेंगे, मैं भी आकर देखता हूं। लाश तो आखिर वहीं मिली है।