आज पहली बार एक मंच से

जानकारी के मुताबिक जदयू-राजद-कांग्रेस के धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन को मजबूती प्रदान करने के लिए अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। शायद इसीलिए आज वहां पर होने वाली स्वाभिमान रैली को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से शामिल होने वाली है। आज इस रैली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होने के लिए पटना पहुंच रही हैं। ऐसे में इस महागठबंधन की स्वाभिमान रैली को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। इस रैली को लेकर सबसे खास बात तो यह है कि आज पहली बार एक मंच से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों को संबोधित करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो आज इसमें सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी शामिल हो सकते हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

ऐसे में इस स्वाभिमान रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की कमान पटना के एसएसपी की अगुआई में जिला पुलिस को दी गई है। इस दौरान रैली में जुटने वाली भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए काफी संख्या में सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं। इसके साथ ही पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात हुए हैं। ऐसे में आज बिहार का गांधी मैदान पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है। यहां पर नेताओं के बैठने के लिए शानदार मंच बनाया गया है। इसके साथ ही एक और मंच बनाया गया है। मंच के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। इसके अलावा'डी' ब्लाक से सटे प्रेस और तीनों दलों के अन्य प्रमुख नेताओं को बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही अलग-अलग हिस्सों में बांटकर लोगों के बैठने के लिए करीब 22 ब्लाक बनाए गए हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk