पहला गाना है हम हैं हैप्पी

भारत के पहले ट्रांसजेंडर बैंड '6-Pack Band' ने अपना पहला सिंगल 'Hum Hai Happy' इसके म्यूजिक वीडियो के साथ लॉन्च किया। यह अमेरिकी गायक फैरेल विलियम्स के हिट सॉन्ग 'हैप्पी' की तरह लग रहा है। सोनू निगम ने ये वीडियो सॉन्ग लॉन्च किया, जिन्होंने इसमें अपनी आवाज भी दी है। इस बैंड को यशराज फिल्म्स की यूथ विंग वाई फिल्म्स ने ब्रुक बॉन्ड रेड लेबल के साथ मिलकर लॉन्च किया है। मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने बुधवार को बैंड का पहला सिंगल लॉन्च किया। बता दें कि इस बैंड के एक गाने के लिए सोनू ने अपनी आवाज दी है। उन्होंने इसे एक अच्छा अनुभव बताया।

कुल 6 गाने होंगे रिलीज

इस बैंड में छह ट्रांसजेंडर सिंगर हैं, जो भारतीय हिजड़ा कम्यूनिटी से हैं। उन्होंने बताया कि इस एलबम में कुल छह गाने हैं, जो एक-एक करके रिलीज किए जाएंगे। उन्होंने बताया, 'ये गाना गाकर हमें काफी अच्छा लगा। हम हमेशा सोनू के गाने गाते रहते हैं।'इधर सोनू को बैंड के सदस्यों की बच्चों जैसी ऊर्जा और निश्छलता काफी अच्छी लगी। इस एलबम के लिए अनुष्का शर्मा ने भी अपनी आवाज दी है। एलबम से जुड़े वीडियो आने वाले महीनों में रिलीज होंगे।

संगीत में सब हैं साथ

वाई फिल्म्स के हेड आशीष पाटिल ने इस मौके पर कहा, 'हमारा मामना है कि तमाम मतभेदों के बावजूद हम सब एक ही बीट पर नाचते हैं। ऐसे में जाति, धर्म, अमीरी-गरीबी और जेंडर मायने नहीं रखता। इसलिए मेरा मामना है कि संगीत ही हम सबको साथ ला सकता है।'

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk