-फिजियोथेरेपी से कम हो रहा है सोनी के पैरों का दर्द, पर बढ़ती जा रही है स्वेलिंग

-बधाई और शुभकामना देने वालों का सिलसिला जारी

VARANASI

इतिहास रचने वाली सोनी चौरसिया के बारे में हर दिन कुछ न कुछ नया जानने व पढ़ने की बेताबी हर काशी वासी में देखने को मिल रही है। व‌र्ल्ड रिकॉर्डधारी सोनी चौरसिया के घर बीबी हटिया में अभी भी उत्सव सा माहौल है। सोनी को बधाई-शुभकामनादेने वालों का सिलसिला जारी है। कोई बुके तो कोई मोमेंटो देकर सम्मानित कर रहा है। हालांकि इससे इतर खबर यह भी है कि सोनी के पैरों में दर्द जरूर कुछ कम हुआ है पर सूजन बढ़ने के चलते सोनी काफी परेशान हैं। सोमवार को भी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ। एसएस पांडेय ने सोनी का ट्रीटमेंट किया। सलाह दी कि अभी वह बिल्कुल रेस्ट करें। स्वेलिंग कम करने के लिए ट्यूब दिए गए हैं। सोनी को अभी पूरी तरह से ठीक होने में दस दिन लगेंगे। हालांकि पहले दिन की अपेक्षा सोनी को एड़ी और पंजे में दर्द से काफी राहत है।

सुबह-ए-बनारस ने किया सम्मान

सोनी चौरसिया के अदम्य साहस व जज्बे को सलाम हर कोई कर रहा है। सोमवार को सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने सोनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सोनी की मां मधु चौरसिया को भी बुके देकर सम्मानित किया गया।