ये कन्वर्टिबल लैपटॉप ऐसे हैं, जिनकी टचस्क्रीन फ्लिप करके टैबलट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्हें इस तरह बनाया गया है कि किकस्टैंड (जिसे सोनी व्यूअर मोड कहती है) की तरह भी यूज किया जा सके.

सोनी वायो फ्लिप 13Nएन में 1080पी रिजॉलूशन वाला 13 इंच का ट्राइल्युमिनिस डिस्प्ले है. ये विंडोज़ 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम. 128 जीबी फ्लैश ड्राइव और इंटेल एचडी ग्राफिक्स 400 जीपीयू है. इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा है और इस फोन की बैटरी लगभग 7.5 घंटे तक काम करती है.

सोनी वायो फ्लिप 14एन में 14 इंच और फ्लिप 15एन में 15 इंच का डिस्प्ले है. इनमें 1.6 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर, 1 टीबी फ्लैश स्टॉरेज और 4 जीबी रैम है. इनमें एक जीबी एक्सटर्नल एनवीडिया ग्राफिक्स कार्ड भी है.

सोनी ने 15 इंच मॉडल को 2 जीबी रैम, 8 जीबी रैम और 1.8 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ भी लॉन्च किया गया है.

फ्लिप 13एन और 14एन का फ्राइस Rs.99,990 और Rs. 94,990 है. फ्लिप 15एन का प्राइस Rs. 1,04,990 है. ज्यादा स्पेसिफिकेशंस वाले 15 इंच के मॉडल का प्राइस Rs. 1,19,990 है.

Technology News inextlive from Technology News Desk