4.3 इंच और 720p टचस्क्रीन स्मार्टफोन Xperia Acro S में 1.5 गीगाहर्टज़ का प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल कैमरा है और ये स्मार्टफोन एंड्रोइड 4.0 पर काम करता है.

ये फोन IP55 और IP57 सर्टिफाइड है. कहने का मतलब है कि ये फोन स्क्रैच और वॉटर रेज़िस्टेंट हैं.

Sony Xperia Go की 3.5 इंच की मोबाइल ब्राविया टचस्क्रीन है जो कि स्क्रैच रेज़िस्टेंट मिनरल ग्लास से बनी है जिसपर आप गीली उंगलियों से भी काम कर सकते हैं. ये फोन IP67 सर्टिफाइड है, जिसका फायदा ये है कि अगर आपका फोन  1 मीटर गहरे पानी में अगर आधे घंटे तक भीगा रहेगा तब भी आपके फोन को कुछ नहीं होगा. 

Sony Xperia Go में 1 गीगाहर्टज़ का डुअल कोर प्रोसेसर और 5 मेगापिक्सल कैमरा है और ये फोन एंड्रोइड जिंजरब्रेड पर काम करता है. फ्यूचर में फोन में एंड्रोइड आइस क्रीम सैंडविच अपडेट किया जाएगा.

दोनों स्मार्टफोस Xperia Go और Xperia Acro S 2012 के थर्ड क्वार्टर में लांच होने की उम्मीद है.