- चकेरी एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी दिल्ली के लिए फ्लाइट

- इंडिगो और जेट एयरवेज ने टाइमिंग शेड्यूल मांगा

KANPUR : चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए बहुत जल्द फ्लाइट शुरू होने की संभावना बन गई है। विमान कंपनी जेट एयरवेज और इंडिगो ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से फ्लाइट के लिए टाइमिंग शेड्यूल मांगा है। सबसे पहले दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू होगी।

अपना शहर फिर एक बार घरेलू हवाई उड़ान के नक्शे पर आने जा रहा है। पिछले महीने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग में तय हुआ था कि जब तक चकेरी एयरोड्रम के विस्तार का कार्य पूरा नहीं हो जाता। तब तक पहले की तरह यहां से घरेलू उड़ान शुरू कर दी जाए। इस प्रपोजल को जेट एयरवेज व इंडिगो ने स्वीकार कर यहां से फ्लाइट शुरू करने के लिए सहमति दे दी है।

अगले महीने शुरू हो सकती है सेवा

एसडीएम सदर डीडी वर्मा ने बताया कि इंडिगो और जेट एयरवेज जल्द ही यहां से विमान सेवा शुरू करने के मूड में आ गई है। इसके लिए उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर फ्लाइट के लिए टाइमिंग शेड्यूल मांगा है। यह भी पूछा है कि इसके पूर्व जब फ्लाइट यहां से थी तब क्या समय होता था। एसडीएम के मुताबिक अभी दिल्ली के लिए सेवा शुरू करने की तैयारी है। उसके बाद यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह दोनों कंपनियां कोलकाता की भी फ्लाइट शुरू कर सकती है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले महीने से दिल्ली के लिए फ्लाइट मिलनी शुरू हो जाएगी।