महज एक गलती थी
टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली ने जब 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद शर्ट उतारी थी, तो लाखों इंडियन फैंस के दिल एक साथ झूम उठे थे. उस पल को इंडियन क्रिकेट के सबसे यादगार पलों में गिना जाता है. लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट लहराकर इतिहास रचने वाले गांगुली आज उसे महज एक गलती मानते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में गांगुली ने कहा कि नेटवेस्ट ट्राइएंगुलर सीरीज की जीत के जश्न के लिये शर्ट उतारना उनकी गलती थी और वे शर्मिंदा हैं. उन्होंने कहा, 'जिंदगी में सभी से गलतियां होती हैं. मैंने भी एक गलती की, सुखद यह था कि हम उस सीरीज के विजेता थे.'

जिंदगी की सबसे बड़ी गलती
इस इंटरव्यू के दौरान गांगुली से पूछा गया कि उनकी जिंदगी की सबसे अच्छी गलती कौन-सी रही, इस पर उन्होंने तपाक से कहा- मेरी शादी. यही नहीं, गांगुली की शादी की तुलना उनकी कप्तानी से भी की गई. गांगुली ने हंसते हुए कहा, "आपने शाहरुख खान का डायलॉग तो सुना होगा. अंत में सबकुछ ठीक हो जाता है."      

सबसे यादगार पल

दरअसल 13 जुलाई 2002 को नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया का सामना मेजबान इंग्लैंड से था. लॉर्ड्स मैदान पर हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने ओपनर मार्कस ट्रेस्कॉथिक और कप्तान नासिर हुसैन की सेंचुरी के दम पर 325 रन का स्कोर बनाया था. 326 रन का लक्ष्य काफी कठिन था. कैप्टन सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और 106 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप निभाई. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई. 42वें ओवर में युवराज 69 रन बनाकर पॉल कॉलिंगवुड की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन कैफ ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा. इसके बाद 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन दौड़कर कैफ और जहीर खान ने इंडिया को 2 विकेट की यादगार जीत दिलाई. जैसे ही कैफ ने विजयी रन लिया, वैसे ही लॉर्ड्स की बालकनी में खड़े गांगुली ने अपनी शर्ट उतारी और हवा में लहराने लगे.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk