मजेदार बात यह है कि इस वीडियो का केवल तीन मिनट का ट्रेलर यू-ट्यूब पर दिखाया गया है, लेकिन इसे अभी तक दो लाख 50 हजार हिट्स मिल चुके हैं.

इस वीडियो में गांगुली की कप्तानी, मैनेजमेंट और संकट से उबारने के उनके टैक्टनिक को दिखाया गया है.  इसे एक हेल्थ इश्योरेंश कंपनी ने अपलोड किया है. अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस के सीईओ एंटनी जैकब ने कहा, ‘हम बड़े स्तर पर इस फिल्म को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि गांगुली के सभी प्रशंसक इसका लुत्फ उठा सकें. हम इस वीडियो को लेकर बहुत उत्साहित हैं.’

कंपनी ने हाल ही गांगुली को तीन साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. इस वीडियो फिल्म में गांगुली को सुपरस्टार के तौर पर पेश किया गया है और उनके कभी हार नहीं मानने के जज्बे को सलाम किया गया है. अपने करियर में विलक्षण उपलब्धियां हासिल करने के अलावा विवादों से भी घिरे रहे गांगुली को फिल्म में डायलॉग कहते हुए भी दिखाया गया है.

ऐसा ही एक डायलॉग है, ‘इसलिए लोग मुझे बाप नहीं दादा बोलते हैं.’ कंपनी गांगुली पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द वारियर्स प्रिंस’ का भी प्रायोजन कर रही है, जिसे बड़ी स्क्रीन सहित व्यापक स्तर पर रिलीज किया जाएगा.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk