9 भारतीय लगा चुके शतक

ऐसे में भारतीय टीम को अफ्रीकी सरजमीं पर उस क्रिकेटर की याद जरूर आ रही होगी जिसने महज 19 साल की उम्र में वहां टेस्ट सैकड़ा जड़ा था। वैसे वहां खेलने गए भारतीय क्रिकेटरों में से सेंचुरी लगाने वालों की लिस्टो में 9 नाम शामिल हैं।

रबाडा की बात सुनकर दक्षि‍ण अफ्रीका में भारतीय टीम को इस बल्लेंबाज की याद आ रही होगी

अभी तक नहीं टूटा यह रिकार्ड

दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने वहां 15 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 5 टेस्ट शतक लगाए हैं। जो वहां किसी भी भारतीय बल्लेबाज का टेस्ट शतकों के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

रबाडा की बात सुनकर दक्षि‍ण अफ्रीका में भारतीय टीम को इस बल्लेंबाज की याद आ रही होगी

19 की उम्र में शतक

सचिन तेंदुलकर ने 19 साल की उम्र में जोहानेसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में अपना पहला शतक जड़ा था। इस मैच में उन्होंने 111 रन बनाए थे। यह मैच 1992-93 सीरिज के दौरान खेला गया था। अगला शतक उन्होंने 1996-97 सीरिज के दौरान केपटाउन में लगाया। उन्होंने 169 रन बनाए आंकड़ा जिसे अभी तक कोई बल्लेबाज पार नहीं कर पाया है। इसके बाद सचिन ने अगला शतक ब्लूजमफांटेन में 2001-02 सीरिज के दौरान लगाया, उन्होंने 155 रन बनाए।

रबाडा की बात सुनकर दक्षि‍ण अफ्रीका में भारतीय टीम को इस बल्लेंबाज की याद आ रही होगी

सेंचुरियन में भी दिखा चुके कमाल

जिस सेंचुरियन मैदान पर विराट कोहली को छोड़कर बाकी भारतीय बल्लेंबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, उसी मैदान पर 2010-11 सीरिज के दौरान सचिन ने 111 रन नॉट आउट रहकर बनाए। केपटाउन में उन्होंने 146 रन बनाकर अपना 5वां शतक लगाया।

रबाडा की बात सुनकर दक्षि‍ण अफ्रीका में भारतीय टीम को इस बल्लेंबाज की याद आ रही होगी

नहीं टाल सके हार

अभी जबकि तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है। सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली का नंबर है। वह दक्षिण अफ्रीका में अब तक दो शतक लगा चुके हैं। सेंचुरियन में पहली पारी में उन्होंने 153 रनों की पारी खेली। बहरहाल दूसरी पारी में कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया, जिसका खामियाजा टीम को मैच व सीरिज दोनों हारकर भरना पड़ा।

रबाडा की बात सुनकर दक्षि‍ण अफ्रीका में भारतीय टीम को इस बल्लेंबाज की याद आ रही होगी

यह भारतीय क्रिकेटर भी लगा चुके शतक

उनके अलावा वहां शतक लगाने वाले सात अन्य भारतीय क्रिकेटर हैं, प्रवीण आमरे, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, वसीम जाफर, कपिल देव, चेतेश्वेर पुजारा व वीरेन्द्र सहवाग।

रबाडा की बात सुनकर दक्षि‍ण अफ्रीका में भारतीय टीम को इस बल्लेंबाज की याद आ रही होगी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk