45 मिनट बाद मैच ड्रॉ

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच विशाल स्कोर वाला दूसरा टेस्ट मैच बुधवार को ड्रॉ हो गया। अंतिम सत्र में हालांकि 15 मिनट में ही खराब रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा। इसके बाद फिर 45 मिनट बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इस मैच में तीन पारी ही खेली जा सकीं। अफ्रीकी टीम को एक ही पारी खेलने को मिल सकी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका गंवा चुका है। मैच के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 65 ओवर में छह विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। मोइन अली 10 और जॉनी बेयरस्टो 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।

स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच

इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में बेन स्टोक्स (258) और जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 150) की शानदार पारियों की बदौलत छह विकेट पर 629 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफ्रीकी टीम ने कप्तान अमला (201) के दोहरे शतक, एबी डी'विलियर्स (88), फॉफ डुप्लेसिस (86) और बाद में युवा बल्लेबाज टेम्बा बाउमा (नाबाद 102) और पदार्पण मैच खेल रहे गेंदबाज क्रिस मॉरिस (69) के दम पर सात विकेट पर 627 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।पहली पारी में 258 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज स्टोक्स को "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk