युजवेंद्र चहल ने लिया पांच विकेट

इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल सेंचुरियन के मैदान पर वनडे क्रिकेट में पांच विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। इन्होंने 22 रन देकर 5 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में भारत की तरफ से यह दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इससे पहले सुनील जोशी ने 1999 में विकेट चटकाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

घर में सबसे कम स्‍कोर पर दक्षि‍ण अफ्रीका ढेर,सेंचुरियन में बने यह नए रिकॉर्डइस मुकाबले में कोहली ने इतने रन जोड़े

इस मुकाबले में विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ जबरदस्त बल्ल्बाजी कर वनडे मैच में अब तक 2000 से अधिक रन जोड़ लिए हैं। इससे पहले उन्होंने गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के साथ मिलकर 2000 से अधिक रन जोड़े हैं।

घर में सबसे कम स्‍कोर पर दक्षि‍ण अफ्रीका ढेर,सेंचुरियन में बने यह नए रिकॉर्डदक्षिण अफीका के गेंदबाजों के पास रिकॉर्ड

इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मिलकर आठ विकेट चटकाए। लेकिन बता दें कि स्पिनरों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर (7) और तबरेज़ शम्सी (2) के पास है। बताया जाता है दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में बेसेटेरे में 9 विकेट लिए थे।

घर में सबसे कम स्‍कोर पर दक्षि‍ण अफ्रीका ढेर,सेंचुरियन में बने यह नए रिकॉर्ड

भारत कि सबस बड़ी जीत

बता दें कि इस मैच में विकेट के मामले में भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत हुई है, इससे पहले टीम इंडिया 1999 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट से जीती थी।

घर में सबसे कम स्‍कोर पर दक्षि‍ण अफ्रीका ढेर,सेंचुरियन में बने यह नए रिकॉर्डदक्षिण अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 118 रन बनाए और उनका अपने घर में यह सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिज़ाबेथ में 119 रन बनाये थे।

घर में सबसे कम स्‍कोर पर दक्षि‍ण अफ्रीका ढेर,सेंचुरियन में बने यह नए रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk