बदल जाएगा इतिहास

140 साल पुराने टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए आईसीसी कई बड़े-बड़े बदलाव करता आया है। पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत हुई और अब 4 दिन के टेस्ट मैच खेलने पर मुहर लग गई है। हालांकि यह अभी सभी टीमों के लिए कंपलसरी नहीं है। ट्रायल के तौर पर पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा और टीमें होंगी साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे।

पहली बार खेला जाएगा 4 दिन का टेस्‍ट,जानें कौन होंगी टीमें और कितने बदले नियम

इसलिए 4 दिन का हुआ टेस्ट

पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जाने वाले इस चार दिन के टेस्ट मैच की पहल साउथ अफ्रीका ने ही की थी। बाद में आईसीसी ने इसे मंजूरी दे दी। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से टेस्ट मैच को चार दिन करने की बात कही जाती रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो मौजूदा समय में करीब 50 परसेंट टेस्ट मैच चार दिन में खत्म हो जाते हैं। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट भी समय को देखते हुए आईसीसी से चार दिनी टेस्ट मैच की मांग करते आए हैं।

पहली बार खेला जाएगा 4 दिन का टेस्‍ट,जानें कौन होंगी टीमें और कितने बदले नियम

किसको मिलेगा फायदा

आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड रिचर्डसन के मुताबिक, यह मैच ‘ट्रायल टेस्ट’ की तरह है। साल 2019 तक ऐसे और मैच कराए जा सकते हैं। चार दिन का टेस्ट उन टीमों के लिए फायदेमंद होगा जो रैकिंग में काफी नीचे हैं। इस साल 44 टेस्ट हुए जिसमें कि 22 तो चार दिन में खत्म हो गए। इसी को ध्यान में रखकर आईसीसी ने यह बड़ा बदलाव किया है।

पहली बार खेला जाएगा 4 दिन का टेस्‍ट,जानें कौन होंगी टीमें और कितने बदले नियम

बदल जाएंगे ये 3 नियम

1. ट्रायल मैच की तरह खेले जाने वाले इस 4 दिनी टेस्ट मैच में तीन नियम बदले गए हैं। पांच दिन के खेल में जहां प्रतिदिन 90 ओवर फेंके जाते हैं, वहीं इस टेस्ट में रोज 98 ओवर का खेल होगा।

2. इसके लिए रोज आधे घंटे ज्यादा खेल होगा। यानी, अब 6 की बजाय साढ़े 6 घंटे।

3. इसमें पहले दो सेशन सवा 2 घंटे और तीसरा 2 घंटे का होगा।

पहली बार खेला जाएगा 4 दिन का टेस्‍ट,जानें कौन होंगी टीमें और कितने बदले नियम

यह है टाइम टेबल :

1st session: 13:30 - 15:45

Tea: 15:45 - 16:05

2nd session: 16:05 - 18:20

Supper: 18:20 - 19:00

3rd session: 19:00 - 21:00

Cricket News inextlive from Cricket News Desk