टॉस जीत पहले बैटिंग करने का फैसला

इस चार दिवसीय दिन-रात टेस्ट मैच में टीम दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इसके बाद अपनी पहली पारी को 9 विकेट के नुकसान पर 309 रनों के लक्ष्य के साथ घोषित कर दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका की जबरदस्त गेंदबाजी ने जिम्बाब्वे को हारने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 68 और दूसरी पारी में 121 रन बनाये। ध्यान रहे कि

इस दौरे में जिम्बाब्वे को दक्षिण अफ्रीका के साथ सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेलना था।

कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया

इस टेस्ट मैच के दोनों पारियों में जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। बता दें कि पहली पारी में जिम्बाब्वे के काइल जावरिस ने 23 रन बनाए, जबकि रयान बर्ल ने 16 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में जिम्बाब्वे टीम ने पहले की अपेक्षा थोड़ा अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उसे भी खास नहीं कहा सकता है। क्योंकि दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के क्रेग इरविन ने सबसे अधिक 23 रन और कप्तान ग्रेम क्रेमर ने 18 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा बता दें कि इस पारी में इनके किसी भी बल्लेबाज ने 23 से अधिक रन नही बनाये।

साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के एडिन मार्कराम ने 204 गेंदों पर14 चौके और दो छक्कों की मदद से 125 रनों की पारी खेली और कप्तान एबी डिविलियर्स ने 53 रन बनाए थे। कुल मिलकार जिम्बाब्वे की यह सबसे शर्मनाक हार थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk