शेर चीतों को बनाया परिवार अब खिलाने के लिए बेचना पड़ा मकान
1- ये साउथ अफ्रीकन फैमिली खुद एक कैरावेन और टेंट लगाकर रहती है ताकि वो शेर, चीते और जेग्वार को रहने की जगह दे सकें। इस फर्नाडिस फैमिली ने लग्जरी जगमोरो प्रीडिएटर पार्क पालतु जानवरों के लिए सात साल के लिए लिया है।

शेर चीतों को बनाया परिवार अब खिलाने के लिए बेचना पड़ा मकान
2- इनके रहने के लिए एक फुटबाल जितना बड़ा मैदान है। जहां 6 शेर, 10 चीते, 3 कैराकाल्स और एक जैग्वार रहता है। एक सप्ताह में ये 800 डॉलर का खाना खाते हैं। जिसमें 1000 किलो चिकेन और दूध शामिल है।

शेर चीतों को बनाया परिवार अब खिलाने के लिए बेचना पड़ा मकान
3- जस्टिन बताते हैं कि अब ये सभी मेरे परिवार का हिस्सा बन चुके हैं। जस्टिन अपने हाथों से इन्हें खाना खिलाते हैं। फिर चाहे वो चिकेन हो या दूध।

शेर चीतों को बनाया परिवार अब खिलाने के लिए बेचना पड़ा मकान
4- जस्टिन के पास एक सफेद बाघ भी है। जिसे वो अपने हाथों से दूध पिलाते हैं। जस्टिन पिछले 9 सालों से इनकी सेवा कर रहे हैं। जस्टिन इनके बहुत करीब हो गए है। वो इनके साथ खेलते हैं और ढेर सारा समय बिताते हैं।

शेर चीतों को बनाया परिवार अब खिलाने के लिए बेचना पड़ा मकान
5- जस्टिन का भाई मैक्सीन शेरों से बात करता है। जस्टिन की पत्नी रोजा कहती हैं कि अब हम कैरावेन में रहते हैं। यहां बहुत कम जगह होती है। रहने में बहुत मुश्किल आती है।

शेर चीतों को बनाया परिवार अब खिलाने के लिए बेचना पड़ा मकान
6- 2015 में जब जस्टिन और उनके परिवार की आर्थिक स्थिती खराब हुई तो उन्हें अपना सब कुछ छोड़ना पड़ा। रोजा कहती हैं कि हमे नहाने के लिए बाहर जाना होता है। पानी गर्म करने में 3 घंटे का समय लगता है।

शेर चीतों को बनाया परिवार अब खिलाने के लिए बेचना पड़ा मकान
7- जस्टिन शेरों के साथ फुटबॉल खेलते हैं। उनके बाल साफ करते हैं। उनके कानों की मसाज करते हैं। सुबह उठने के बाद सबसे पहले वो अपने शेरों को देखने जाते हैं।

शेर चीतों को बनाया परिवार अब खिलाने के लिए बेचना पड़ा मकान
8- एक दिन में वो 1000 किलो चिकेन खिलाते हैं। उन्होंने अपने शेरों और बाघों के नाम भी रखे हैं। जिनमे जेया, अपोलो, ब्लेड, मलायना, टकीवा हैं।

शेर चीतों को बनाया परिवार अब खिलाने के लिए बेचना पड़ा मकान
9- कभी-कभी बाघ और शेर में लड़ाई भी हो जाती है। ये मंजर बहुत ही खास होता है। यहां सब एक परिवार की तरह रहते हैं पर फिर भी कभी-कभी वे आपस में लड़ते हैं।

शेर चीतों को बनाया परिवार अब खिलाने के लिए बेचना पड़ा मकान
10- जस्टिन बताते हैं कि पिछले 9 सालों में ऐसा एक भी बार नहीं हुई है जिस दिन वो अपने पालतू शेरों से ना मिले हों। जब तक वो उनसे मिल नहीं लेते हैं उन्हें अच्छा नहीं लगता है।

शेर चीतों को बनाया परिवार अब खिलाने के लिए बेचना पड़ा मकान
11- सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्क के चारो ओर लोहे के जाल लगाये गए हैं। जिससे कि शेर और चीते बाहर ना आ सकें।

शेर चीतों को बनाया परिवार अब खिलाने के लिए बेचना पड़ा मकान
12- जस्टिन बताते हैं कि एक बार गुस्से में जेया ने उनके छाती पर अपने पंजे मार दिये थे। जिसके बाद वहां पर उन्होंने टैटू बनवाया।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk