- एसपी सिटी ने लगाई फटकार, तब निकले थानेदार

- श्रद्धालु करा रहे थे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

GORAKHPUR:

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन में पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई। शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन में पुलिस सुरक्षा गायब होने से अफसरों का माथा फिर गया। लापरवाही सामने आने पर एसपी सिटी हेमराज मीणा ने सेट पर पुलिस कर्मचारियों को फटकार लगाई। एसपी सिटी के तेवर पर पुलिस सड़कों पर निकली। एसपी सिटी ने कहा है कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर पूरी मुस्तैदी बरती जाए।

थानेदार, चौकी इंचार्ज होंगे जिम्मेदार

शुक्रवार की शाम पुलिस अधिकारी गश्त पर निकले। रास्ते में गणेश प्रतिमाएं लेकर राप्ती नदी के राजघाट जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर रुक गए। लेकिन भीड़ में कहीं भी आगे-पीछे पुलिस कर्मचारी नहीं नजर आए। प्रतिमा विसर्जन में भारी लापरवाही देखकर एसपी सिटी ने कमान संभाली। शहर के हॉक दस्ता, चौकी प्रभारियों और थानेदारों को निकलने के लिए कहा। एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस कर्मचारी सड़क पर आ गए। इस दौरान उनको बताया कि घरों में स्थापित छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है। लापरवाही सामने आने पर एसपी सिटी ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन की जिम्मेदारी अपने-अपने इलाके में एसओ, चौकी प्रभारी और हॉक दस्ता के सिपाही संभालें। किसी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित लोग ही जिम्मेदार होंगे।