जानवरों की आबादी बढ़ाने में मदद

मंत्री ने वन विभाग को भेजे प्रस्ताव में थाइलैंड जैसे दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों और कुछ अफ्रीकी देशों में ऐसे कानूनी प्रावधान होने का हवाला भी दिया है. उनका कहना है कि जिन देशों में पहले से ऐसा कानून है वहां इन जानवरों की आबादी को बढ़ाने में मदद मिली है. मंत्री ने नोटशीट में कहा कि यदि ऐसी कोई संभावना तलाशी जाती है तो जरूरी कार्रवाई करते हुए दिशा निर्देश जारी किए जाएं. मंत्री की सलाह का खुलासा बाघों के संरक्षण के लिए काम करने वाले अजय दुबे की RTI से हुआ है. उन्हें मंत्री के सुझाव और मुख्य प्रधान वन संरक्षक के चिटी वाली नोटशीट की कॉपी मिली है.

जानें किन देशों में क्या है कानून :-

(1) California - कैलीफोर्निया में जानवरों का शिकार करने के अजीब ही नियम हैं. उनके कानून के अनुसार, कोई भी व्यक्ति किसी का शिकार करने के लिए अपने पालतू कुत्ते का उपयोग नहीं कर सकते.

(2) Virginia - रविवार का दिन आमतौर पर छुट्टी का ही माना जाता है. यह नियम वर्जीनिया में बिल्कुल फिट बैठता है. दरअसल वर्जीनिया में रविवार को जानवरों का शिकार करना इललीगल माना जाता है.

(3) France - नेपोलियन बोनापार्ट को दुनिया में बहुत ख्याति मिली है. नेपोलियन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके नाम पर शहर, गली आदि के नाम रखे गए हैं. हालांकि फ्रांस में आप अपने सुअर का नाम नेपोलियन नहीं रख सकते.

(4) Alaska - अलास्का में अगर आप अपने कुत्ते को कार की छत पर बांधकर चलते हैं, तो इसे इल लीगल माना जाता है.

मंत्री चाहते हैं लोग घर पर पालें टाइगर,जानें दुनियाभर में पालतू जानवरों के 15 अजीबोगरीब कानून

(5) Indiana - यूएस के इंडियाना स्टेट में नंगे हाथों से मछली पकड़ना इललीगल माना जाता है.

(6) Denmark - आज के जमाने में घोड़ा गाड़ी काफी पुरानी सवारी हो चुकी है. लेकिन डेनमार्क में यह सवारी काफी अलग मानी जाती है. दरअसल अगर कोई घोड़ा गाड़ी के पास से कार निकलती है और कार से डरकर घोड़ा नर्वस हो जाता है, तो वहां के कानून के मुताबिक कार ड्राइवर को अपनी कार को कवर करके घोड़े को सपोर्ट करना होता है.

(7) United Kingdom - यूके के कानून के मुताबिक, सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आप अपनी गाय को सड़कों पर नहीं ले जा सकते. इसके लिए आपको पुलिस कमिश्नर से परमीशन लेनी पड़ती है.

मंत्री चाहते हैं लोग घर पर पालें टाइगर,जानें दुनियाभर में पालतू जानवरों के 15 अजीबोगरीब कानून

(8) Connecticut - कनेक्टिकट में एक ऐसा कानून है, जिसके अनुसार आपको अपने पालतू कुत्ते के शरीर पर टैटू बनवाना जरूरी होता है. ऐसा इसलिए है ताकि जानवर के खो जाने पर इसको आसानी से पहचाना जा सके. आपको बता दें कि यह टैटू बहुत ही ऑर्थराइज तरीके से बनाया जाता है.

(9) Georgia - जार्जिया में किसी भी चिप्स या स्नैक्स के पैकेट के साथ गोल्डफिश को प्राइज के तौर पर नहीं दे सकते.

(10) Idaho - यूएस के इदाहो स्टेट में आप अपने पालतू कुत्ते के घर (कैनेल) के अंदर नहीं सो सकते.

(11) Illinois - यूएस के मिड वेस्टर्न एरिया के इलिनॉस में कोई व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को सिगरेट या शराब नहीं पिला सकता. यह गैर कानूनी है.

(12) Italy - इटली के कानून के मुताबिक, आपको अपने पालतू जानवर के साथ एक दिन में कम से कम 3 बार वॉक पर जाना अनिवार्य है.

(13) Michigan - मिडवेस्टर्न यूएस के मिशिगन स्टेट में एक ऐसा कानून है, जिसके मुताबिक आप बिल्ली और पक्षी को एक साथ नहीं पाल सकते. इनमें से किसी एक को ही पालने की इजाजत मिलेगी.

मंत्री चाहते हैं लोग घर पर पालें टाइगर,जानें दुनियाभर में पालतू जानवरों के 15 अजीबोगरीब कानून

(14) North Carolina - बार्बर शहर के कानून के अनुसार, कुत्ते और बिल्ली आपस में लड़ नहीं सकते.

(15) Ohio - ओहियो मे कोई भी पुलिस ऑफिसर किसी कुत्ते को शांत करने के लिए उसे काट सकता है.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk