- चार दिवसीय एनुअल कल्चरल फेस्ट स्पंदन का आयोजन 12 मार्च से

- 31 प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स दिखायेंगे अपनी प्रतिभा

VARANASI

बीएचयू एक बार फिर से झूमने को तैयार है। जी हां बीएचयू के एनुअल फेस्ट 'स्पंदन-18' के आयोजन की डेट फाइनल कर दी गयी है। स्टूडेंट्स के चहेते इस खास कार्यक्रम का आयोजन इस बार 12 से 16 मार्च तक किया जायेगा। स्पंदन के आयोजन को लेकर डीन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफिस में हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। मीटिंग में सभी फैकल्टी व इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स एडवाइजर शामिल थे। हर साल की तरह इस वर्ष भी इस सांस्कृतिक महाकुंभ में 15 फैकल्टी समेत एमएमवी, राजीव गांधी साउथ कैंपस, 4 सम्बद्ध महाविद्यालयों और आईआईटी (बीएचयू) के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसमें साहित्य, संगीत, नृत्य, रंगमंच और दृश्य कलाओं से सम्बन्धित कुल 31 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। मुख्य आयोजन स्थल एम्फीथियेटर में स्थित पंडाल होगा। इसके अतिरिक्त पं ओंकार नाथ ठाकुर ऑडिटोरियम, डॉ। के एन उडुपा ऑडिटोरियम, स्वतंत्रता भवन, विज्ञान संस्थान के महामना सभागार, दृश्य कला संकाय सभागार और पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के सभागार में कार्यक्त्रम आयोजित होंगे इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के प्रो जे के राय को स्पन्दन 2018 का संयोजक नियुक्त किया गया है।