असली नाम:
27 जनवरी 1967 को मुंबई में जन्में बॉबी द्योल आज भले ही फिल्मों से थोड़ा दूर हो गए हैं, लेकिन कभी वह बॉलीवुड के स्टार एक्टर में गिने जाते रहे हैं। इनका असली नाम विजय सिंह देओल है।

खुद का नाम तो बदला ही इस एक्‍टर की पहली फिल्‍म का नाम तीन बार बदल गया

चाइल्ड आर्टिस्ट:
मशहूर एक्टर धर्मेन्द्र के छोटे बेटे व अभिनेता सनी के छोटे भाई बॉबी द्योल बॉबी ने 1977 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था। फिल्म 'धरम वीर' में इन्होंने अच्छा काम किया था।

फिल्म 'बरसात':

बॉबी द्योल ने 1995 में राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म के लिए अभिनेता बॉबी को 'फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यूट' अवॉर्ड भी मिला था।

खुद का नाम तो बदला ही इस एक्‍टर की पहली फिल्‍म का नाम तीन बार बदल गया

काफी पसंद किया:
इसमें इनका बादल नाम का किरदार काफी पसंद किया गया था। उनकी पहली फिल्म हिट होने पर वह छा गए थे। हालांकि उनकी लाइफ की तरह इस फिल्म के नाम में भी काफी बदलाव देखने को मिले।

तीन बार बदला:
जैसे उनका नाम बदला वैसे ही इस फिल्म का नाम 3 बार बदला गया। पहले फिल्म का नाम जीत, फिर मेरी जीत व जीत निश्चित हुआ। इसके बाद तीसरी बार सातवां आसमान। अंतिम में बरसात नाम फाइनल हुआ।

खुद का नाम तो बदला ही इस एक्‍टर की पहली फिल्‍म का नाम तीन बार बदल गया

इन फिल्मों में:

बॉबी ने फिल्म बिच्छू, बादल, अजनबी, हमराज जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया। पिता व भाई के साथ 'अपने', 'यमला पगला दीवाना' और 'यमला पगला दीवाना 2 ' में वह नजर आए।

क्रिकेट लीग में:
फिल्मों के अलावा सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में 'मुंबई हीरोज' की टीम के लिए खेलने वाले बॉबी ने तान्या आहूजा से विवाह किया है। आज उनके दो बेटे आर्यमन' और धरम हैं।

खुद का नाम तो बदला ही इस एक्‍टर की पहली फिल्‍म का नाम तीन बार बदल गया

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk