पेपर लीक मामले में तीन सदस्यीय टीम गठित

एमएसडब्ल्यू में प्रवेश के लिए कराई गई थी परीक्षा

आगरा। मास्टर ऑफ सोशल वर्क एमएसडब्ल्यू में प्रवेश के लिए डॉ। बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा कराई गई प्रवेश परीक्षा में पेपर आउट हुआ था। इसके बाद भी यूनिवर्सिटी ने एमएसडब्ल्यू का रिजल्ट घोषित कर दिया। छात्र नेताओं की शिकायत पर वीसी ने जांच के लिए मंगलवार को तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है।

28 सितम्बर को हुई थी परीक्षा

यूनिवर्सिटी में एमएसडब्ल्यू प्रवेश परीक्षा 28 सितम्बर को कराई गई थी। परीक्षा मुकुल श्रीवास्तव की देखरेख में कराई गई थी। परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र वाटसअप पर आउट हो गया था।

छात्र नेताओं ने की थी शिकायत

सपा छात्रसभा के अध्यक्ष आलोक यादव ने इस मामले में कुलपति प्रो। मोहम्मद मुजम्मिल व कुलसचिव प्रभात रंजन से शिकायत की थी। लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।

परीक्षा परिणाम कर दिया था घोषित

यूनिवर्सिटी द्वारा परिणाम 14 अक्टूबर को घोषित किया गया था। इस पर छात्र नेताओं ने एक बार फिर विवि के उच्चाधिकारियों से इस मामले में बात की। जिसके बाद कुलपति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी।