- त्योहारों के सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पांच विशेष ट्रेनों के संचालन की तैयारी की

LUCKNOW:

त्योहारों को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन पांच विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा जो लखनऊ से होते हुए निर्धारित स्टेशनों तक पहुंचेंगी। इन ट्रेनों के चलने से लखनऊ से नई दिल्ली और पंजाब जाने वाले यात्रियों की राह आसान हो जाएगी।

जल्द शुरू होगा संचालन

भटिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस, लखनऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस, लखनऊ-नंगलडैम एक्सप्रेस, आनंदविहार-लखनऊ वाया मुरादाबाद और लखनऊ-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू हो जाएगा। भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा साप्ताहिक विशेष ट्रेन नम्बर 04998 का संचालन 3 सितंबर से 29 अक्टूबर के बीच प्रत्येक रविवार को होगा। नौ फेरों के लिए इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन रात 9.50 बजे भटिंडा से रवाना होकर दूसरे दिन सोमवार को दोपहर 1.25 बजे चारबाग पहुंचेगी। वहीं 04997 वाराणसी-भटिंडा एक्सप्रेस का संचालन 4 सितंबर से 30 अक्टूबर के मध्य प्रत्येक सोमवार को रात 9.20 बजे वाराणसी से चलकर मंगलवार को रात 3:30 बजे चारबाग पहुंचाएगी।

दिल्ली के लिए सुविधा

लखनऊ-आनंदविहार-लखनऊ विशेष ट्रेन दिल्ली जाने वाले यात्रियों की राह आसान करेगी। ट्रेन नंबर 04414 आनंदविहार-लखनऊ विशेष ट्रेन का संचालन 5 सितंबर से 31 अक्टूबर के मध्य प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेन रात 9.50 बजे आनंदविहार से चलकर दूसरे दिन 6.25 बजे लखनऊ आएंगी। 04413 लखनऊ-आनंदविहार विशेष ट्रेन का संचालन 6 सितम्बर से एक नवम्बर के मध्य हर बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा। ये ट्रेन चारबाग से शाम 7.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.30 बजे आनंदविहार पहुंचेगी।

नंगलडैम-लखनऊ-नंगलडैम विशेष ट्रेन

नंबर 04502 का संचालन 4 सितंबर से 30 अक्टूबर के मध्य हर सोमवार को होगा। कुल नौ फेरों के लिए इसका संचालन किया जाएगा। ये ट्रेन नंगलडैम से रात 11.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को दोपहर दो बजे लखनऊ पहंच जाएगी। ट्रेन नंबर 04501 लखनऊ-नंगलडैम विशेष ट्रेन का संचलन हर मंगलवार को पंाच सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। लखनऊ से शाम सात बजे रवाना होकर अगले दिन ये ट्रेन नंगलडैम पहुंचेगी।

नौ फेरों में चलेगी ट्रेन

लखनऊ-आनंदविहार-लखनऊ एसी विशेष ट्रेन नम्बर 04422 का संचालन 6 सितंबर से एक नवंबर के प्रत्येक बुधवार को नौ फेरों का होगा। वहीं ट्रेन नंबर 04421 लखनऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस का संचालन हर मंगलवार को 5 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। ये ट्रेन लखनऊ से शाम 7.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 4.30 बजे आनंदविहार पहुंचेगी।