अभी इस फोन की लॉन्च के लिए लोगों को इंतजार करना होगा क्योंकि एभी इसकी रिलीज डेट कंफर्म नही हुई है पर इस फोन की काफी डीटेल्स लीक हो गए हैं.

र्यूमर्स के अकार्डिंग लूमिया 929 विंडोज फोन में मिलेगी अमोल्ड(एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गैनिक लाइट-इमिटिंग डायोड) कैपेसिटिव टचस्क्रीन जो कर सकेगी 16मिलियन कलर्स डिस्प्ले.

लीक्ड इंफॉर्मेशन के अकार्डिंग इस फोन में मिल रही है 32जीबी इंटर्नल मेमोरी पर मेमोरी को एक्सपैंड करने के लिए इसमें कोई कार्ड स्लॉट नही है. ये फोन माइक्रोसॉफ्ट विंडोज फोन है तो उम्मीद तो यही की जा रही है कि ये फोन माइक्रोसॉफ्ट विंडोज8 ब्लैक ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा जबकि र्यूमर्स ये है कि नोकिया 929 में एचटीएमएल5 ब्राउजर हो सकता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk