- अतिक्रमण के कारण सड़के भी हुई संकरी

- वाहनों की तेज रफ्तार भी बनी बड़ी समस्या

ROORKEE (JNN) : पार्किंग और जाम शहर के प्रत्येक बाजार की मुख्य समस्या है। इसी परेशानी से चावमंडी चंद्रपुरी बाजार के दुकानदार भी जूझ रहे हैं। इसके अलावा यहां पर वाहनों की तेज रफ्तार भी दुकानदारों के लिए हर समय चिंता का विषय बनी रहती है, तो वहीं अतिक्रमण के कारण सड़क भी संकरी होती जा रही है, लेकिन बाजार में व्यवस्था बनाए रखने के लिए न तो प्रशासन गंभीर है और न ही कोई जनप्रतिनिधि सुध ले रहा है।

समस्याएं कर रहीं परेशान

यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। स्कूलों की छुट्टी के समय कई शरारती तत्व यहां घूमते रहते हैं। इस कारण बच्चों को काफी परेशानी होती है।

- संजय गोस्वामी, दुकानदार

कई वाहन चालक ओवर स्पीड में चलते हैं। इस कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, लेकिन इन्हें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है।

- मोहम्मद शाहरुख, दुकानदार

कई दुकानदारों ने सड़कों पर भी सामान फैला रखा है। अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है और सड़कें संकरी होती जा रही हैं।

- हरीश कुमार, दुकानदार

बाजार में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण सड़कों पर वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़े रहते हैं और जाम लगता है।

- मोहित बिरला, दुकानदार

यहां तकरीबन सात-आठ अस्पताल और क्लीनिक हैं, लेकिन न तो अस्पताल और न ही बाजार में पार्किंग की व्यवस्था है। नतीजतन यहां अक्सर जाम रहता है।

- उमेश पंडित, दुकानदार

फोटो-क्-9,