-- संडे से लागू हो गया नया पॉवर टैरिफ, इंडस्ट्रियल को छोड़कर अन्य सभी कैटेगिरी की बिजली महंगी

-डोमेस्टिक, कॉमर्शियल कन्ज्यूमर्स को अधिक कीमत चुकानी होगी, एनर्जी चार्ज और फि1स्ड चार्ज भी बढ़ा

KANPUR: संडे से बिजली संभाल कर खर्च कीजिएगा। वरना आपकी जेब काफी हल्की हो जाएगी। संडे यानि 10 दिसंबर से नया पॉवर टैरिफ लागू हो गया है। नए पावर टैरिफ में शॉप, शोरूम को दी जाने वाली बिजली के ही नहीं बल्कि डोमेस्टिक पॉवर सप्लाई के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं।

हर स्तर पर बढे दाम

सिटी में 5.63 लाख के लगभग डोमेस्टिक, कामार्शियल एवं इंडस्ट्रियल कनेक्शन हैं। घरों को दी जाने वाली बिजली के रेट में 45 से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक दाम बढ़ा दिए गए हैं। 150 यूनिट तक बिजली खर्च पर 50 पैसे प्रति यूनिट तक रेट बढ़ाए गए है। इसके बाद यानि 151 से 300 यूनिट बिजली खर्च होने पर 45 पैसे प्रति यूनिट अधिक लगेंगे। वहीं 301 से लेकर 500 यूनिट तक बिजली के रेट में सबसे अधिक 60 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि हुई है। इसके अलावा फिक्स्ड चार्ज भी 90 से बढ़ाकर 100 रुपए प्रति किलोवॉट प्रति महीना कर दिया गया है। कुल मिलाकर अब अधिक बिल भरने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

ज्यादा लोड ज्यादा खर्च, अधिक बिल

कामार्शियल टैरिफ के मामले में एनर्जी चार्ज के साथ-साथ फिक्स्ड चार्ज भी हर लेवल पर बढ़ाया गया। 2 किलोवॉट तक लोड पर फिक्स्ड चार्ज 225 से 300 रुपए प्रति किलोवॉट प्रति महीना हो गया है। वहीं 300 यूनिट बिजली खर्च पर अब एनर्जी चार्ज 6.70 की जगह 7 रूपए प्रति यूनिट चुकाना पड़ेगा। इसी तरह 3 व 4 किलोवॉट लोड वालों को 275 की 350 रुपए प्रति किलोवॉट प्रति महीना भरना पड़ेगा।

रेजीडेंशियल

बिजली खर्च-- नए रेट- पहले रेट

150 यूनिट तक - 4.90 रु.- 4.40 रु।

151 से 300 यूनिट तक- 5.40 रु.- 4.95 रु।

301 से 500 यूनिट तक- 6.20 रु.- 5.60 रु।

501 से अधिक- 6.50 रु.- 6.20 रु।

फिक्स्ड चार्ज- 100 रु.- 90 रु।

कामार्शियल

बिजली खर्च------नए रेट-- पहले रेट

0- 300 यूनिट तक-- 7.0 रु.- - 6.70

301 से 1000 यूनिट तक- 8.0 रु.-- 7.75 रु।

1001 से अधिक-- 8.30 रु.--- 7.95 रु।

फिक्स्ड चार्ज 2 किवॉ तक- 300 रु.- 225 रु।

फिक्स्ड चार्ज 3 व 4 किवॉ - 350 रु.-- 275 रु।

फिक्स्ड चार्ज 4 किवॉ से अधिक- - 430 रु.- 355 रु।

(बिजली के रेट प्रति यूनिट में और फिक्स्ड चार्ज प्रति किलोवॉट प्रति महीना है)