अभी इंडिया में ऑफिशयली इसे लॉन्च नहीं किया गया है पर इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसमें मिल रहा है 5.5 इंच टीएफटी एलसीडी फुल हाईडेफिनिशन (720x1280)पिक्सल्स का डिस्प्ले और ये फैबलेट एंड्रोइड 4.2

जेलीबीन पर काम करता है. इसमें 1 जीबी रैम के साथ है 1.2गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर. इसकी 8जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

स्पाइस पिनेकल स्टायलस डुअल सिम फैबलेट है जो दोनों सिम पर 3जी सपोर्ट करता है.ये फीचर इस सेगमेंट के किसी भी और डिवाइस में देखने को नहीं मिलता. इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 8 मेगापिक्सल

रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा. इसमें है 2500एमएएच बैटरी.

इसके अलावा इसमें है जी-सेंसर्स, प्रॉक्जिमिटी, एम्बियंट लाइट सेंसर और गायरो सेंसर. कनेक्टिविटी के लिए इसमें हैं वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ईडीजीई, जीपीआरएस और 3जी के ऑप्शंस.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive